×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Delhi Election Exit Poll: आप की धमाकेदार जीत के आसार Featured


Delhi Election: दिल्ली में शनिवार को हुए मतदान के बाद आए तकरीबन सभी Exit Poll में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आप पार्टी धमाकेदार वापसी कर रही है। कुछ तो कह रहे हैं कि पार्टी 2015 का रिकॉर्ड दोहरा सकती है, जब इसने 70 सीटों में से 67 पर जीत का परचम फहराया था।

इंडिया टुडे-एक्सिस के Exit Poll में आप को 59-68 और भाजपा को 2-11 सीट मिल सकती हैं। वहीं, एबीपी-सी वोटर ने आप को 49-63 और भाजपा को 5-19 सीट दिए हैं। टाइम्स नाउ-इस्पोस का सर्वे कह रहा है कि केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रह सकती है। इसमें आप को 47 तथा भाजपा को 23 सीट मिलने की बात कही जा रही है।

रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में आप को 48-61 और भाजपा को 9-21 सीट मिलने के संकेत हैं। इधर टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के अनुसार आप को 52-64 और भाजपा को 6-16 सीट मिल सकती हैं। नेता-न्यूज एक्स का सर्वे आप के खाते में 53-57 और भाजपा को 11-17 सीट दे रहा है।

Delhi Exit Poll को कांग्रेस ने नकार दिया है

एबीपी सर्वे कह रहा है कि आप का वोट प्रतिशत 50.4 और भाजपा का वोट प्रतिशत 36 हो सकता है। इंडिया टुडे-एक्सिस इसे क्रमश: 56 और 35 प्रतिशत का अनुमान लगा रही है।

इससे पहले वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की 67 सीटों के साथ जीत हुई थी और भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। उस समय दोनों पार्टियों का वोट प्रतिशत इस तरह था, आप 54.3 प्रतिशत और भाजपा 32.3 प्रतिशत था।

Delhi Exit Poll : सिसोदिया बोले- AAP भारी मतों से जीत रही है दिल्ली

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल को नकार दिया और बोले कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतेगी। तिवारी ने ट्वीट किया- ‘एग्जिट पोल फेल’ होंगे। भाजपा 48 सीट जीतेगी और सरकार भी बनाएगी। उन्होंने आगे लिखा कि कृपया ईवीएम पर आरोप मढ़ने का बहाना न ढूंढ़ें। इधर आप नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है।

आप कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम की करेंगे निगरानी: आम आदमी पार्टी ने 9 फरवरी को कहा कि वे उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी, जहां ईवीएम रखी गई हैं। 11 फरवरी मतगणना की तारीख तक इस पर नजर रखी जाएगी।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 09 February 2020 05:00

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.