×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से बढ़ी BJP की टेंशन, आम आदमी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग का किया दावा

अपने तीखे बयानों से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों के 70 सीटों के लिए हो रही वोटिंग के बीच बीजेपी की मुश्किलें खड़े कर देने वाला बयान दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग का दावा किया है। स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झाड़ू को मेरे वोट के बिना भी पर्याप्त वोट मिल रहे हैं। वहीं उन्होंने सरकार की ओर से आए बजट पर भी सवाल उठाए हैं।

 

आप को मिल रहा बम्पर वोट 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपना वोट डालने से पहले ट्वीट कर कहा कि "मैं आज अपने निजामुद्दीन स्थित घर पर वाले मतदान केंद्र पर वोट डालूंगा"। स्वामी के ट्वीट पर एक यूजर अमनप्रीत सिंह उप्पल ने बीजेपी सांसद से आप के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इसका जवाब देते हुए स्वामी फिर ट्वीट किया जिसनें उन्होंने लिखा कि, "झाड़ू को मेरे वोट के बिना पर्याप्त वोट मिल रहा है, बजट गुगली के बाद मुझे विशेष रूप से अपने भाजपा कार्यकर्ता के साथ खड़ा होना होगा।"

 

ट्वीट के जरिए साधा वित्त मंत्री पर निशाना

एक यूजर अमनप्रीत सिंह उप्पल एक यूजर का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाने के तौर पर भी देखी जा रही है। वह बजट से लगातार नाखुश दिख रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ दिन पहले ही एक बयान देकर हर किसी को हैरान किया था। उन्होंने कहा था कि मैं तो कहता हूं कि हमारे नोट पर भी लक्ष्मी का चित्र होना चाहिए। गणपति विघ्नहर्ता हैं, लेकिन देश की करेंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी का चित्र लगाया जा सकता है और किसी को इसमें बुरा नहीं लगना चाहिए।

 

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 08 February 2020 16:22

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.