खैरागढ़ के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा और नेताओं से बोले- वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें…
राजनांदगांव जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। खैरागढ़ में कोरोना बेकाबू हो चुका है। इस बात की खबर पूरे प्रदेश को है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है। खैरागढ़ का हाल जाना। भाजपा नेताओं से पूछा कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है या नहीं। वैक्सीन लगवाने के बाद कोई समस्या तो नहीं हो रही। इसके बाद हिदायत भी दी कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सतर्क रहने के लिए कहें।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव की तर्ज पर खैरागढ़ में भी लॉकडाउन चाह रहे व्यापारी… तीखी बहस के बाद लिया निर्णय… एसडीएम से किया निवेदन
शनिवार शाम तकरीबन 7 बजे पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता के मोबाइल की घंटी बजी। पीए ने कहा पूर्व सीएम साहब बात करना चाह रहे हैं। Hello..! कैसे हो विकेश..? इस शुरुआत के साथ ही बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। अस्पताल में टेस्ट हो रहा है या नहीं? तुम लोगों ने वैक्सीन लगवाया ना? घर-परिवार में सब कैसे हैं? ज्यादातर बातचीत ऐसे ही प्रश्नों पर आधारित रही, जिससे खैरागढ़ के प्रति डॉ. रमन सिंह की चिंता जाहिर हो रही है। यह बातचीत 3 से 4 मिनट चली।
वे यहीं नहीं रुके जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और नगर पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष रामाधार रजक के अलावा अन्य नेताओं को भी कॉल कर उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद कहा कि खैरागढ़ में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। आप सभी अपना ख्याल रखें और 45 साल से ऊपर वाले सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
ट्वीट कर कहा- सावधानी जरूरी है
खैरागढ़ वालों से बात करने के बाद तकरीबन साढ़े 7 बजे डॉ. रमन ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों से सावधान रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का दूसरा दौर निश्चित रूप से चिंताजनक है। मैं करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि मास्क लगाएं, हाथ वॉश करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आप सभी से आग्रह है कि घर में रहें।