Delhi Election: निर्वाचन आयोग ने अपना ताजा रुझान जारी किया है जिसके मुताबिक 70 सीटों में से 63 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 7 सीटों पर बीजेपी आगे है।
उपमुख्यमंत्री पीछे चल रहे
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर पीछे चल रहे हैं। वहीँ सीएए के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग की ओखला सीट से भी आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान अपनी बढ़त बरक़रार रखे हुए हैं।
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आप 63 वहीं भाजपा 7 सीटों पर आगे है। कांग्रेस ने अभी तक अपना खता नहीं खोला है। हालांकि रुझानों में भाजपा ने आप से चार सीटें झटक ली हैं। इन सभी सीटों पर 2015 के चुनाव में आप प्रत्याशी विजयी हुए थे।
जनता के जनादेश का भाजपा करती है सम्मान : राकेश सिन्हा
राज्यसभा सदस्य(भाजपा) राकेश सिन्हा ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा जीत को सहर्ष स्वीकार करती है, जब हम हारते हैं तो जनादेश का सम्मान करते हैं। दिल्ली में जो चुनाव परिणाम अभी तक आ रहे हैं हम उनका भी अभिनंदन करते हैं। राकेश ने कहा कि यह परिणाम उन पार्टियों के लिये एक संकेत है जो हारने पर हार का गुस्सा ईवीएम पर निकालते हैं। सिन्हा ने कहा कि कल्पना कीजिये कि अगर यह रुझान उल्टे होते तो आरोप लगता कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गयी है। इसलिये मेरा मानना है कि संख्यात्मक रूप से आप भले ही जीत जाये लेकिन गुणात्मक रूप से आप हार गयी है।