बढ़ते संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर आक्रामक हुआ विपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री के बाद पूर्व मंत्री ने भी साधा निशाना।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। दुर्ग के बाद रायपुर में लॉकडाउन की अटकलें तेज हो गई हैं। विभिन्न जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। प्रशासन कमर कसकर फील्ड में उतर रहा है। वहीं भाजपा नेता सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डॉ. रमन ने किस पर कसा तंज… लोग बेड और दवा के लिए रो रहे और आप असम में नाच रहे हैं… पढ़िए पूरी रिपोर्ट
हालही में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने असम चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रचार-प्रसार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच को भी आड़े हाथों लिया। ट्वीट के जरिए सरकार पर तंज कसा। इसके बाद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी पीछे नहीं रहे।
उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर सरकार की गतिविधियों को लेकर व्यंग्य कसा। लिखा, ‘छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना के बीच परेशान होकर लोगों ने सरकार कहां है, ये खोजना शुरू किया। बड़े प्रयत्नों के बाद छत्तीसगढ़ सरकार वेंटिलेटर में मिली।’