The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़ नगर पालिका की सबसे हॉट वार्ड-8 को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा।
खैरागढ़. नगर पालिका चुनाव के लिए जारी प्रारंभिक मतदाता सूची को लेकर दावा आपत्ति के अंतिम दिन बड़ा खुलासा हुआ। शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता समीर कुरैशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए वार्ड-8 तुरकारी पारा के 123 मतदाताओं की सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपी है। उनका कहना है कि पिछले 10-15 सालों से भी अधिक समय से इनमें से कई लोग शहर से बाहर दुर्ग-भिलाई, रायपुर आदि शहरों में निवासरत हैं। कुछ तो विदेश तक जा चुके हैं। इसके बावजूद उनके नाम विलोपित नहीं किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बायपास पर चल रही सिर्फ बैलगाड़ी, फिर भी उखड़ रही परत, इधर पुलिया की दरार छिपा रहा ठेकेदार
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सूची में से कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने लोकसभा या विधानसभा में तो वोटिंग नहीं की, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के दौरान वोट यहीं डाले। इन मतदाताओं को पार्टी विशेष के लिए मतदान करने लाया जाता है। उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि इससे ज्यादातर पार्टी विशेष के पार्षद प्रत्याशी को लाभ पहुंचता है।
शादीशुदा का भी नाम नहीं काटा
सूची में शामिल महिला मतदाताओं में से ज्यादातर ऐसी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, लेकिन उनका नाम यहां से विलोपित नहीं किया गया है। ऐसे भी लोग हैं, जो तुरकारी पारा में किराए का मकान लेकर रहते थे, लेकिन अब या तो वे अपने घर लौट चुके हैं या नौकरीपेशा लोगों को तबादला हो चुका है। इनमें से एक बिजली कंपनी की अफसर मोनिका साहू भी हैं, जिनका नाम आज भी वार्ड-8 में दर्ज है।
यह भी पढ़ें: बायपास पर चल रही सिर्फ बैलगाड़ी, फिर भी उखड़ रही परत, इधर पुलिया की दरार छिपा रहा ठेकेदार
दाऊचौरा में रहने वालों के नाम भी
समीर ने बताया कि इस सूची में ऐसे लोग भी हैं, जो शहर के विभिन्न वार्डों में रहते हैं, लेकिन उनका नाम तुरकारी पारा में जोड़कर रखा गया है। एक परिवार विगत आठ-दस सालों से दाऊचौरा में रहता है, लेकिन उनका नाम तुरकारी पारा में जोड़कर रखा गया है।
बुधवार से शुरू होगा निराकरण
शहर की मतदाता सूची में फिलहाल 16971 मतदाता शामिल हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8262 और महिलाएं 8709 हैं। अब तक आई दावा-आपत्तियों में नामों में सुधार, कांटछांट और विलोपन वाले सबसे ज्यादा हैं। पहली बार किसी वार्ड से इतनी बड़ी सूची सौंपी गई है। अब बुधवार से इनका निराकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बायपास पर चल रही सिर्फ बैलगाड़ी, फिर भी उखड़ रही परत, इधर पुलिया की दरार छिपा रहा ठेकेदार