×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियाँ,बजबजा रही नालियां, कचरों से अटे नाले  Featured

 


खैरागढ़. जिला मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ी हुई हैं। एक तरफ स्वच्छता श्रृंगार की संपूर्ण राशि दीपावली शगुन की भेंट चढ़ चुकी है। तो दूसरी सार्वजनिक शौचालयों के साथ मुख्यालय के नालों और नालियों की बुरी स्थिति है। गंदगी और कचरे की वजह से नाले और नालियां जाम है। जो बीमारियों को आमंत्रण दे रही है। नगर के लगभग सभी मुहल्लों ख़ासकर दाऊचौरा,लालपुर,धरमपुरा,शिव मंदिर रोड,अम्बेडकर वार्ड,गंजीपारा,राजफैमिली,लालपुर, अमलीडीह,पिपरिया,किल्लापारा,टिकरापारा जैसे वार्डो में नालियाँ जाम है। और बजबजा रहीं हैं। पर उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है। हालात इस कदर ख़राब हैं कि गंदगी और नगर में फैले कचरे की वजह से लोगों का चलना दूभर हो चुका है। 


नहीं हो रही मॉनिटरिंग 


पालिका के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से पूरे नगर में गंदगी पसरी हुई है। मुख्य मार्ग और सिविल लाइन और व्हीआईपी ज़ोन में झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की इतिश्री की जा रही है। प्रॉपर मॉनिटरिंग की कमी वजह से नाले और नालियाँ जाम है।


मेडिकल वेस्ट हो सकता है जानलेवा 


जिला मुख्यालय बनने के साथ ही थोक के भाव में अस्पताल,पैथलॉजी सेंटर, डिअग्नोस्टक सेंटर और क्लिनिक खुल रहे हैं, जो मेडिकल वेस्ट या तो नालियों में बिखरा रहे हैं या सड़क किनारे ही फेंक रहे हैं। इनमें यूज़ड सिरिंज से लेकर अन्य सामग्री भी है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 13 November 2024 17:50

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.