इस्लामाबाद. पूरी दुनिया कोरोना वायरस से उबरने के उपाय तलाश रही है। हरेक देश अपनी आवाम की चिंता कर रहा है। वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ प्रॉपेगैंडा से बाज नहीं आ रहा। पहले भी उसने सार्क देशों के प्रमुखों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कश्मीर का रोना रोया था। अब वहां के प्रधानमंत्री इसका गाना गा रहे हैं। इमरान ने भारत सरकार द्वारा एक दिन पहले जारी किए गए जम्मू-कश्मीर री-ऑर्गनाइजेशन ऑर्डर 2020 की आलोचना की है। उसने इसे सूबे की ‘डिमॉग्रफी यानी जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश' करार दिया है।
Corona Iffect: मरकज तबलीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों का वीजा कैंसिल, तकरीबन 9000 क्वारेंटाइन में
वैसे तो इमरान खान और पाकिस्तान पिछले साल अगस्त से ही कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं। धारा 370 को निरस्त करने के अंदरूनी मामले को उसने हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने का प्रयास किया। हालांकि वह सफल नहीं हुआ। अब आतंकवाद के पनाहगाह के तौर पर कुख्यात इस देश ने जम्मू-कश्मीर री-ऑर्गनाइजेशन ऑर्डर 2020 को कश्मीर में ‘भारत का आतंकवाद' तक करार देकर बेसिर-पैर का आरोप लगा रहा है।
Coronavirus: मरकज से निकले 536 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती, 1810 क्वारेंटाइन में
पाक पीएम इमरान ने ट्विटर पर उगला जहर
बौखलाहट ऐसी कि गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट कर भारत के खिलाफ हर उगला। लिखा- ‘सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संधियों को दरकिनार कर जम्मू-कश्मीर के डिमॉग्रफी को अवैध तरीके से बदलने की नस्लभेदी हिंदुत्व श्रेष्ठता वाली मोदी सरकार की निरंतर की जा रही कोशिशों की हम कड़ी निंदा करते हैं। नया जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन आदेश 2020 चौथे जिनेवा कन्वेंशन का सीधा-सीधा उल्लंघन है।'
एक दिन पहले ही केंद्र ने लागू किया है डोमिसाइल कानून
धारा 370 हटने के आठ माह बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल लागू कर दिया। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आदेश 2020 (राज्य कानूनों का अनुकूलन) का गजट नोटिफिकेशन जारी किया। अब केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 15 साल से रह रहे नागरिक सूबे में डोमिसाइल के हकदार होंगे। केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए डोमिसाइल के नियम और शर्तें तय की है।
हमसे जुड़ें
रागनीति के फेसबुक पेज पर
रागनीति के ट्वीटर पर