The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
पाकिस्तानी चैनल में एक टीवी शो संचालित किया जाता है "जीवे पाकिस्तान"। जिसमें एक्टर अदनान सिद्दीकी को बुलाया गया था। अदनान सिद्धकी पाकिस्तानी एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज स्वर्गीय इरफान खान और स्वर्गीय श्री देवी के साथ फिल्मों में काम किया है।
शो में बातचीत के दौरान शो के एंकर 'आमिर लियाकत' ने बहुत ही भद्दा मजाक किया जो कि अमानवीय रहा। उन्होंने एक्टर अदनान सिद्दीकी से कहा कि आपने इरफान खान के साथ फिल्म में काम किया उनका इन्तकाल हो गया, आपने श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म में काम किया उनका भी इन्तकाल हो गया ।
यह भी पढ़ें :महिला का आरोप: विधायक देवेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने कहा- ‘मैं अपने खिलाफ लिखने वाले को माफ नहीं करता’
इस बात से पहले उन्होंने यह कहा कि आपने दो लोगों की जिंदगी बचा ली। एक ''रानी मुखर्जी'' और दूसरी "बिपाशा बसु" इन लोगों के साथ काम करने से मना करके आपने इन दोनों को बख्श दिया। आप जिसके साथ भी काम करते हैं वह चला जाता है।
देखिये वीडियो :
Shame on everyone who keeps hiring him, shame on everyone who keeps cheering him on, shame on everyone in the audience who clapped pic.twitter.com/A2Qk8DUkeH
— Hassan Choudary (@hassanchoudary) May 1, 2020
आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्धकी ने इरफान खान के साथ 2007 में आई मूवी "ए माइटी हार्ट" में काम किया था इसके बाद श्रीदेवी की फिल्म "मॉम" जिसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थी, इस मूवी में भी अदनान सिद्दीकी ने काम किया था बस इसी बात को लेकर शो के एंकर ने इस तरह का भद्दा मजाक किया
एक्टर अदनान सिद्दीकी ने माफी मांगी :
अदनान सिद्धकी ने ट्वीट कर इरफान खान और श्रीदेवी की के परिवार से माफी मांगी उन्होंने कहा मैं नहीं बता सकता कि इस वक्त मैं कैसा अनुभव कर रहा हूं जिस शो में मैं गया था वहां के एंकर ने बहुत ही भद्दा मजाक किया है जिसके कारण मुझे बहुत ही बुरा फील हो रहा है मैं इस वाक्य के लिए के लिए इरफान खान और श्रीदेवी के पूरे परिवार के साथ साथ पूरे देश से माफी मांगता हूं। इस शो के बाद मैंने सबक सीख लिया है कि भविष्य में इस तरह के शो में मैं कभी भी नहीं जाऊंगा।
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) May 1, 2020
यह भी पढ़ें :रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटा देश, Lockdown पर जारी है मंत्रियों की मंत्रणा