कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को भांपकर ओडिशा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। वहां देश का सबसे बड़ा COVID-19 अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इस अस्पताल में कुल एक हजार बिस्तर होंगे। यही नहीं अगले एक पखवाड़े में यह काम शुरू हो जाएगा। इस हॉस्पिटल को बनाने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच एक हजार बिस्तर एक्सक्लूसिव COVID-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल बनाने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह अस्पताल ओडिशा में किस जगह बनेगा।
ओडिशा सरकार इस अस्पताल को बनाने की तैयारी कर रही है। यह देश का पहला राज्य होगा, जो विशेष रूप से COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए इतना बड़ा अस्पताल बनाने जा रहा है। ओडिशा में कोरोना वायरस के अभी तक केवल दो मामले सामने आए हैं। इधर असम सरकार ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने इस दौरान वहां पर उपस्थित हैं। बता दें कि असम में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।