- वित्त मंत्री ने कांफ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी है
जानिए प्रमुख बातें
1. 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान
2. जो लोग इस जंग से लड़ रहे हैं अर्थात स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 50 लाख का बीमा दिया जाएगा 2000000 कर्मचारियों को मिलेगा उसका लाभ
3. हर गरीब को खाना मिलेगा जिसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू करेगी
4. मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182रुपये से बढ़ाकर ₹102रुपये कर दी गई है
5. अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में₹2000रुपये की राशि वितरण कर दी जाएगी देश के 8 करोड़ 70 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा
6. उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को 3 महीने का मुक्त सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा
7. बुजुर्ग विधवा और दिव्यांगों के लिए ₹1000 एक्स्ट्रा दिए जाएंगे अगले 3 महीने तक यह किस्त के रूप में दिया जाएगा डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा लगभग तीन करोड़ लोग इससे लाभ प्राप्त करेंगे
8. उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। इन्हें तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे।
9. इसके अतिरिक्त अगले तीन महीने तक महिला जनधन खाताधारकों को प्रति माह 500 रुपये दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि इसका लाभ 20 करोड़ महिलाओं को होगा।
10. दीनदयाल योजना के तहत महिलाओं को महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा। पहले इनको 10 लाख तक का लोन दिया जाता था।
हाल ही में 24 मार्च को भी वित्त मंत्री द्वारा ऐलान किया गया था
इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ा दी गई निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान वित्त मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देशवासियों को बड़ी राहत दी, कोरोना वायरस से बचाव के लिए और हर सुरक्षित कदम उठाए जा रहे हैं तमाम हालात को देखते हुए केंद्र सहित राज्य सरकारों ने अपने राज्य को लॉक डाउन कर रखा है इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा ऐलान किया
सीतारमन ने कहा की सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख वित्त वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस के लिए बढ़ाकर 30 जून कर दिया है वित्त मंत्री ने कहा कि देरी से रिटर्न दाखिल करने पर 12 फ़ीसदी के बजाय 9 फ़ीसदी ब्याज लगेगा और इसके साथ ही इस साल मार्च-अप्रैल may के जीएसटी रिटर्न और कंपोजिशन रिटर्न की तारीख भी 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है
सरकार ने देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 560 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमित को रोकने के लिए पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है वहीं लक्ष्यदीप में आंशिक लाभ डाउन किया गया है यात्री जहाजों को ग्रुप में प्रवेश नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं और धारा 144 जारी हैं
डेबिट कार्ड धारकों के लिए :
सीतारमण ने यह भी कहा कि डेबिट कार्ड धारकों को चाहे वह किसी भी बैंक का एटीएम हो, किसी भी एटीएम में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा, यह सेवा अगले 3 महीने तक के लिए है और साथ ही साथ अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की भी मांग नहीं है