कहा - कांग्रेस पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री जन आक्रोश रैली व महापौर के पुतला दहन से घबराए हुए हैं
राजनांदगांव. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री आशीष डोंगरे ने कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता ऋषि शास्त्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में 12 मार्च को महापौर के स्थानीय वार्ड में ही शहर की बिजली, पानी, सफाई व सड़क सुविधा को लेकर स्थानीय चिखली वार्ड नं. 05 में वार्डवासियों, निगम प्रतिपक्ष नेता, पार्टी पार्षद गण, भाजपा पदाधिकारी युवा व महिला मोर्चा के नेतृत्व में शहर की बिजली, पानी, सफाई व सड़क सुविधा को लेकर महापौर के गृह वार्ड में एक दिवसीय जन आक्रोश रैली व महापौर के पुतला दहन की है। जिससे बौखलाए कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु को भाजपा के ऑल नेताओं को खुश करने जैसी बात कही है। वह निराधार मनगढ़हन आरोप लगा रहे हैं। जबकि नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में समय-समय पर शहर की बिजली पानी सफाई सड़क जैसे अन्य मूलभूत सुविधाएं को लेकर जिला एवं निगम प्रशासन को ध्यान दिलाते रहे हैं। जन आक्रोश रैली में चिखली वार्ड सहित शहर के तमाम आम जनता का भी भरपूर सहयोग रहा इसमें नेता प्रतिपक्ष की पसीना बहाने वाली बात उचित नहीं है। जबकि जनाक्रोश धरना प्रदर्शन में पुतला दहन कार्यक्रम में वार्डवासियों सहित शहर के तमाम आम जनता का भी भरपूर सहयोग रहा जिसके कारण यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल होना बताया। जबकि कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता ऋषि शास्त्री द्वारा भाजपा की जन आक्रोश रैली व महापौर के पुतला दहन को लेकर काफी चिंतित घबराए हुए हैं। इसलिए अपने कांग्रेस पार्टी को खुश करने के लिए अखबारों के सुर्खियों में छाए रहने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं।