राजनांदगांव. खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम आटरा एवं गुंडरदेही में दो दिवसीय स्वर मानस गायन सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थे। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू का आयोजक समिति एवं ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ, बैच,तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया है।श्रीमती गीता घासी साहू ने रामचरित मानस का श्रवण किया और उन्होंने उद्बोधन करते हुए कहा की रामचरितमानस जीवन का दर्पण है।भगवान श्री राम चन्द्र जी के चरित्र को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने आयोजक समिति को ऐसे आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित किया।अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मानस मंडली को पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ,गोपाल साहू अध्यक्ष मंडल भाजपा कुमर्दा ,घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा, किशन साहू समाज सेवी, नवीन साहू युवा मोर्चा कुमरदा,हेम लाल सिन्हा, नेपाल यादव, राजेश सिन्हा, भागवत मालेकर, सिरतु राम कोर्राम,चवर सिंह टेकाम ,भैया राम यादव ,आनंदी रावटे, श्रीमती इंदरा बाई ऊइके सरपंच ग्राम पंचायत गुंडरदेही, अना साहू समाज सेवक, रोहित मानिकपुरी, संतु राम कौशिक,सीमा जुरेसिया, भुनेश्वरी कुंजाम, तोरण दास, मदन कौशिक ,हिरा लाल, नेतराम ऊइके एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।