फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला कोरियोग्राफर (Choreographer) थीं सरोज खान (Saroj Khan)
रागनीति डेस्क. कई अभिनेत्रियों को अपने टैलेंट के दम पर नचाने वाली मशहूर कोरियोग्राफर (Choreographer) सरोज खान (Saroj Khan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह फिल्म इंडस्ट्ररी की पहली महिला कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने कई अभिनेत्रियों को एक खास पहचान दी। इसमें से एक माधुरी (Madhuri Dixit) दीक्षित नैने भी हैं। Also read: Fake Teachers: फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रहे 1427 शिक्षकों से होगी 900 करोड़ की वसूली
सरोज के निधन बाद टूट चुकी माधुरी ने यह ट्वीट किया, ‘मैं अपने दोस्त और गुरु, सरोज खान के नुकसान से तबाह हूं। डांस में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मेरी मदद करने के लिए हमेशा उनके काम के लिए आभारी रहूंगी। दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। मुझे तुम्हारी याद आएगी। परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना।’
I'm devastated by the loss of my friend and guru, Saroj Khan. Will always be grateful for her work in helping me reach my full potential in dance. The world has lost an amazingly talented person. I will miss you? My sincere condolences to the family. #RIPSarojji
‘धक-धक’ से लेकर ‘तबाह हो गए’ तक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के कई Hit Songs को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया। इनके लिए सरोज हमेशा याद आएंगी।
देखिए और सुनिए ये हैं वे Hit songs -
इनके अलावा सुपर डुपर हिट फिल्मों ‘मिस्टर इंडिया, चांदनी, नगीना, डर, बाजीगर, अंजाम, मोहरा, याराना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, परदेश, देवदास, लगान, सोल्जर, ताल, फिजा, साथिया, स्वदेश, कुछ ना कहो, वीर जारा, डॉन, फना, गुरु, नमस्ते लंदन, जव वी मेट, एजेंट विनोद, राउडी राठौड़, एबीसीडी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका' तक के गानों को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है।
चाइल्ड आर्टिस्ट के बतौर कॅरियर शुरू करने वाली सरोज ने डांस के लिए कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली थी। बस, बचपन के शौक ने मास्टर बना दिया और वे इंडस्ट्री में मशहूर कोरियाग्राफर के रूप में जाने जाने लगीं। बतौर कोरियोग्राफर उनकी आखरी फिल्म थी कलंक, जो 2019 में रिलीज हुई थी।