UP सरकार का बड़ा फैसला: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त, शिक्षकों का साथ देने वाले भी रडार में।
लखनऊ. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले सभी 1427 फर्जी शिक्षक ( Fake Teachers) सामने आ गए हैं। इस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं। इसलिए अब इन शिक्षकों से 900 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी। इस फर्जीवाड़े में साथ देने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी सरकार के रडार में हैं। Also read: कॉलेज पढ़ी नहीं और फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर बनी टीचर, आठ साल नौकरी के बाद दर्ज हुई एफआईआर
बता दें कि यूपी के 24 जिलों में अनामिका शुक्ला के साथ ही 1427 फर्जी शिक्षक (Fake Teachers) पकड़े गए हैं। इनमें से 930 की सेवा तो समाप्त कर दी गई है, जबकि 497 के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। अब सरकार की नजर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर है। इन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा मांगा है।
हरेक शिक्षक से होगी 60 लाख की वसूली
बताया जा रहा है कि तीन जुलाई तक ब्योरा निदेशालय आ जाएगा। इसके बाद अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के कार्यालय में रिपोर्ट पहुंचने पर वसूली की कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में हरेक शिक्षक से करीब 60 लाख रुपये वसूले जाएंगे। प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स (STF), आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीएड की फर्जी डिग्री मिलने के बाद से जांच में लगी थी। यहां पर एसटीएफ को करीब साठ प्रतिशत फर्जी डिग्री मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। इन्हीं फर्जी डिग्री की मदद से प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग शिक्षक बनकर सरकारी स्कूलों में पहुंचे।Also read: कॉलेज पढ़ी नहीं और फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर बनी टीचर, आठ साल नौकरी के बाद दर्ज हुई एफआईआर
जानिए ऐसे सामने आया था अनामिका शुक्ला केस
एटा में अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आया था। फिर पता चला कि यूपी के कई जिलों में इसी नाम से 1427 फर्जी शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इसमें से 117 शिक्षक 50 करोड़ से ज्यादा सैलरी ले चुके हैं। सभी एटा के हैं। इन सभी फर्जी शिक्षकों को नोटिस जारी देकर एक सप्ताह के भीतर पैसा जमा करने कहा गया है। इनका निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ, तो आरसी काट दी जाएगी। Also read: कॉलेज पढ़ी नहीं और फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर बनी टीचर, आठ साल नौकरी के बाद दर्ज हुई एफआईआर
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।