रायपुर. तीजन बाई की फिल्म माय क्लाइंट्स वाइफ (My Clients Wife) 31 जुलाई को रिलीज होगी। लेकिन जैसा आप सभी को पता है कि CORONA संक्रमण के चलते अभी लॉकडाउन जैसे हालात हैं और सिनेमाघर बंद है, इसलिए इसका प्रदर्शन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।इस फिल्म की शूटिंग रायपुर और नवा रायपुर के आसपास की गई है और इसका निर्माण पांच युवा निर्माताओं ने किया है। इसमें तीन तो छत्तीसगढ़ के हैं और दो उत्तरप्रदेश के। छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल दीपक, भास्कर तिवारी व रितेश जिंदल ने इसका निर्माण किया है, जबकि मनीष सिंह व राजीव सिंह लखनऊ के हैं।
तीजनबाई भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार हैं। देश-विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली तीजनबाई को बिलासपुर विश्वविद्यालय ने डी लिट(Doctor Of Letters) की उपाधि से सम्मानित किया। वे सन 1988 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और 2003 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित की गयीं। उन्हें 1995 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार तथा 2007 में नृत्य शिरोमणि से भी सम्मानित किया जा चुका है।
भिलाई के गाँव गनियारी में जन्मी इस कलाकार के पिता का नाम हुनुकलाल परधा और माता का नाम सुखवती था। नन्हीं तीजन अपने नाना ब्रजलाल को महाभारत की कहानियाँ गाते देखतीं और धीरे-धीरे उन्हें ये कहानियाँ याद होने लगीं। उनकी अद्भुत लगन और प्रतिभा को देखकर उमेद सिंह देशमुख ने उन्हें अनौपचारिक प्रशिक्षण भी दिया। 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना पहला मंच प्रदर्शन किया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें