×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

भारतीय कम्पनी का दावा : कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन बन गयी है, साल के आखिरी तक मिलेगी Featured

By July 02, 2020 774 0
भारतीय कम्पनी का दावा : कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन बन गयी है, साल के आखिरी तक मिलेगी भारत बायोटेक

हैदराबाद की कम्पनी "भारत बायोटेक" ने कहा कि वैक्सीन का नाम covaxin रखा गया है। 

कम्पनी के चेयरमैन डॉ. एला ने "इंडिया टुडे" से बात की और कहा : "कि समय सीमा सिर्फ एक अनुमान है अभी क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है इस वजह से लगभग 4 महीने लग जाएंगे।  यदि पहले और दूसरे चरण में वैक्सीन सफल रहा और अथॉरिटी ने पास कर दिया तो लॉन्च कर दिया जाएगा और पास नहीं किया गया तो तीसरा  ट्रायल  किया जाएगा "

हम 1200 लोगों के साथ वैक्सीन ट्रायल  प्रारम्भ करने वाले हैं इन लोगों का पहले कोरोना टेस्ट RT-PCR के ज़रिए किया जाएगा,  अगर वे टेस्ट में नकारात्मक पाए जाते हैं तो ही उन्हें वैक्सीन ट्रायल के लिए सही माना जाएगा और वैक्सीन दिया जाएगा। पहले दिन वैक्सीन का एक डोज़ दिया जाएगा,फिर 14वें दिन दूसरा डोज़ और फिर 28वें दिन उनका सैम्पल लिया जाएगा। और इसके बाद कई-कई मौक़ों पर उन सैम्पल्स की जांच की जाएगी। 

पढ़ें  :Coronavirus: रायपुर के 31 नए सहित राज्य में मिले 81 संक्रमित, इधर वायरस को फैलने से रोकने वाले अणु की हुई पहचान

टेस्ट किये गए लोगो की पहचान उजागर नहीं की जएगी :

डॉ. एला ने बताया वैक्सीन टेस्ट में आए लोगों को हम कोरोनावायरस से उजागर नहीं करेंगे (जो कि आम ट्रायल में होता है) उनके अंदर वैक्सीन जाएगी, जिसमें कोरोना का मृत वायरस पड़ा हुआ है बॉडी को लगेगा कि बॉडी पर वायरस का आक्रमण हुआ है शरीर की प्रतिरोधकता इसके खिलाफ़ एंटीबॉडी बनाएगा। फिर हम इन लोगों का ब्लड सैम्पल लेंगे।  उस सैम्पल में अलग से कोरोनावायरस छोड़ेंगे। अगर कोरोना वायरस उस ब्लड सैम्पल में अपनी संख्या नहीं बढ़ाता है, तो हम समझेंगे कि वैक्सीन काम कर गयी। 

यह भी पढ़ें :

New Feature: Facebook पर आप भी पैदा करें अपना एनिमेटेड ‘अवतार’

TikTok व Helo से मोह भंग, ShareChat से प्यार, डाउनलोड का आंकड़ा 1.5 करोड़ पार

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 02 July 2020 18:26

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.