कोवैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं चंद्राकर, शहर में उनके सहित चार मामले और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 संक्रमित।
खैरागढ़. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर के पति प्रेम चंद्राकर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका एंटीजन टेस्ट किया गया। इसके बाद खुद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद भी वे कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार को 19 मामले सामने आए, जिसमें से 15 ग्रामीण मरीज हैं और चार शहरी। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। शहर में मिले संक्रमितों में से विश्वविद्यालय के अलावा ठाकुरपारा, अटल आवास और सिविल अस्पताल के एक-एक मामले हैं। बाकी देवरी, चिचोला, डुडा, हीरावाही, अछोली, भंडारपुर, पवनतरा और अमलीडीह से हैं।
35 से कम उम्र वाले 13 संक्रमित
संक्रमित पाए गए लोगों दो की उम्र 60 व 65 वर्ष है। वहीं 35 से 48 तक की उम्र वाले चार लोग हैं। बाकी बचे 13 लोगों में से सभी की आयु 32 वर्ष से कम है। इनमें एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है। इससे समझा जा सकता है कि युवाओं में यह तेजी से फैल रहा है।
प्रदेश में 12 हजार हुई संक्रमितों की संख्या
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2106 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर 5.7 प्रतिशत पहुंचा गया है। वहीं एक ही दिन में 28 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,694 है, जिसमें से 3,13,749 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 4011 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: अंधे मोड़ पर हादसा: ड्राइवर को अचानक दिखी गाड़ी, ब्रेक लगाया तो टूटा पट्टा, फिर सर्किल में फंसा पिछला चक्का