खैरागढ़ से पांच किमी दूर ग्राम दपका में मचा बवाल, पुलिस को भी गांव में घुसने नहीं दे रहे थे ग्रामीण।
खैरागढ़. नगर से राजनांदगांव रोड पर पांच किमी दूर ग्राम दपका में गुरुवार को भारी बवाल मचा। गांव के खेत में वहीं की महिला के साथ शिक्षक को देख ग्रामीण आक्रोशित हुए और उसकी जमकर धुनाई की। तकरीबन 6 घंटे तक उसे गांव से निकलने नहीं दिया गया। पुलिस की गाड़ी को भी गांव में घुसने से रोका। समझाइश के बाद माने। तब जाकर शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
गुरुवार दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे की घटना है। ग्रामीणों के बताए अनुसार शिक्षक शिव कुमार डड़सेना गांव की किसी महिला के साथ खेत में मौजूद थे। ग्रामीणों ने देखा और महिला के पति को इसकी सूचना दी। खबर पाते ही मौके पर पहुंचे महिला के पति ने शिक्षक डड़सेना की धुनाई शुरू कर दी। खेत से गांव तक ले गया और वहां 6 घंटे तक जमकर पिटाई की। उसके कपड़े फाड़े। इसकी वजह से डड़सेना की अांख में चोट लगी, चेहरा सूज गया और पीठ में भी दर्द की शिकायत थी। बीएमओ डॉ. बिसेन ने बताया कि आंख में चोट की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर शिव डड़सेना का कहना है कि वे तो स्कूल से घर जा रहे थे। गांव की पुलिया के पास षड़यंत्र के तहत घेरकर उनके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने किसी तरह की कोई हरकत नहीं की। प्राचार्य पीएल महिमा ने बताया कि घटना के वक्त वे गांव में नहीं थे, लेकिन साथी शिक्षकों ने बताया कि शिव डड़सेना साढ़े 12 बजे के आसपास स्कूल से निकल गए थे। इसके बाद की घटना उनकी जानकारी में नहीं है। थाना प्रभारी नासिर बाठी ने बताया कि शिक्षक की पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ में कोरोना: छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक प्रेम चंद्राकर संक्रमित, खैरागढ़ में मिले कुल 19 मामले