The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़. गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदरदास के साथ दौरे पर पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष के कोरोना संक्रमित होने के बाद पार्टी स्तर पर व्हिप जारी किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़ ने कहा कि संपर्क में आए सभी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बुधवार को सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराएं। Khairagarh: नोटों की बाढ़ में बहा नाला!
इधर कोरोना टेस्ट कराने से पहले नगर पालिका के तीन पार्षद पीआईसी की बैठक में शामिल हुए। बैठक भी आनन-फानन में बुलाई गई। नियमों को ध्यान में रखते हुए बैठक की सूचना में तारीख डाली गई 22 अगस्त की, लेकिन बुधवार (26 अगस्त) को सुबह 11 बजे के आसपास पीआईसी के सभी सदस्यों को फोन पर जानकारी दी गई।
इसी की आड़ लेकर उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने बैठक में आने से साफ इनकार कर दिया। पावती में लिखा कि निर्धारित समय पर बैठक की सूचना प्राप्त नहीं होने के कारण आगामी तिथि के लिए इसे स्थगित किया जाना उचित होगा। पावती में नीचे सूचना प्राप्ति का दिनांक और दोपहर 1 बजे का समय भी उल्लेखित है। Khairagarh: नोटों की बाढ़ में बहा नाला!✍️प्राकृत शरण सिंह ...
प्रमोशन देने आनन-फानन में बुलाई बैठक
बताया गया कि नगरीय निकाय क्षेत्र के चार व्याख्याता पंचायत सहित कर्मचारियों को प्रमोशन देने के लिए आनन-फानन में बैठक रखी गई थी। पीआईसी सदस्यों ने कोरोना पॉजिटिव की आशंका के चलते टेस्ट से पहले ही बैठक करने पर सहमति दी गई।
उपाध्यक्ष को छोड़ मौजूद रहे सभी सदस्य
पीआईसी की बैठक में अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, सभापति मनराखन देवांगन, सोनू राम ढीमर, शैलेंद्र वर्मा, सुबोधकांत पांडेय, दिलीप लहरे और सुमन पटेल मौजूद रहे। Khairagarh: नोटों की बाढ़ में बहा नाला!✍️प्राकृत शरण सिंह ...
संदेह के घेरे में पीआईसी की बैठक
उपाध्यक्ष रामाधार का कहना है कि आनन-फानन में बुलाई गई पीआईसी की बैठक संदेह के घेरे में है। अव्वल तो सूचना ही निर्धारित समय पर नहीं दी गई। दूसरा ये कि आठों विषय व्याख्याता पंचायत व कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर थे, ऐसी क्या आपात स्थिति बनी कि एक घंटे पहले सूचना देकर बैठक में आमंत्रित करना पड़ा। वह भी तब, जब कांग्रेस के पार्षदों को कोरोना टेस्ट से पहले होम क्वारेंटाइन हो जाना चाहिए था। Khairagarh: नोटों की बाढ़ में बहा नाला!✍️प्राकृत शरण सिंह ...
कोरोना के लक्षण नहीं, एहतियातन करा रहे हैं टेस्ट
इधर बैठक के बाद कोरोना टेस्ट कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे सभापति मनराखन देवांगन का कहना है कि उनमें या पार्षद साथियों में किसी तरह का लक्षण नहीं है। जिला अध्यक्ष पदम कोठारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन टेस्ट कराया गया है। बैठक की सूचना देना सीएमओ का काम है, इसके बारे में वे ही ज्यादा अच्छे से बता पाएंगी।
टेस्ट हो रहे हैं, फिर भी बैठकें तो चल ही रही हैं
सीएमओ सीमा बक्शी का कहना है कि हमने नियमानुसार बैठक बुलाई है। जहां तक कोरोना की बात है, वह तो लगातार सभी के टेस्ट हो ही रहे हैं। सभी प्रकार की बैठकें चल ही रही हैं। चाहे जनपद की हो, चाहे विधानसभा सत्र को लेकर हो। Khairagarh: नोटों की बाढ़ में बहा नाला!✍️प्राकृत शरण सिंह ...