×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

नवागांव में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गईं Featured

राजनांदगांव. नवागांव (स्टेशन मुढीपार) में समस्त मेहर समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर पदम कोठारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव ,पंकज बांधव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, तुल दास साहू जनपद सदस्य, मोहनीश धनकर जनपद सभापति के आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संत रविदास के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात आयोजक गण एवं ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का फूल माला पहनाकर, बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एकता एवं संगठित होकर कार्य करने से कार्य में सफलता मिलती है। इसलिए हम सभी को संगठित होकर एक दूसरे के दुख सुख में सहभागी बनना चाहिए। एक दूसरे के दुख सुख में सहभागी बनने से परस्पर प्रेम, स्नेह, आपसी भाईचारा होता है ।जो एक समाज को सीख एवं प्रेरणा देता है। समाज में अति गरीब से गरीब व्यक्तियों को बच्चों को शिक्षा से वंचित ना करें और अच्छी शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास होगा।शासन की योजनाएँ का लाभ उठावे, अतिथियों ने सामाजिक बंधुओं को रविदास जयंती की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
 
इस अवसर पर योजराज लहरी, रामलाल लहरी, पीलू लहरी, मोहन लहरी, भूपत दास साहू, धर्मेंद्र कुमार उपसरपंच ,तिलक राम साहू ,भागचंद चंद्राकर, भगवानदास साहू, विपत साहू ,देव सिंह लहरी, योज राम लहरी ,मिलाप लहरी, मोहन लहरी, दिनेश लहरी ,रामलाल लहरी ,योगेश्वर लहरी, गजानंद लहरी, ओमकार लहरी, सोमेश्वर लहरी ,संजय लहरी, करण लहरी, कुणाल लहरी, झंगलु राम शिवारे जिलानंद शिवारे ,कन्हैयालाल, राजाराम बघेल ,गैंदलाल, किशन लहरी, शिवम बघेल ,तेजेश्वर लहरी ,भूपेश लहरी, बिसाखिन लहरी ,कमला लहरी ,शांति शिवारे, राधाबाई लहरी ,राहीबाई लहरी, कामनी बाई लहरी, लीलाबाई लहरी, टिकेश्वर लहरी, धनेश्वरी लहरी ,खोमिन लहरी, ममता लहरी ,दीपिका लहरी एवं समस्त मेहर समाज एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उक्त जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.