×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 06 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी Featured

 

प्रज्ञागिरी ट्रस्ट समिति एवं प्रज्ञागिरी ट्रस्ट सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
 
राजनांदगांव. प्रज्ञागिरी ट्रस्ट समिति एवं प्रज्ञागिरी ट्रस्ट सलाहकार समिति के संयुक्त तत्वधान में आज 14 जनवरी दिन शनिवार को प्रज्ञागिरी परिषद डोंगरगढ़ में आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 6 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आयोजन की रूपरेखा तैयार हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रज्ञागिरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष विनोद खांडेकर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्षता नगर पालिका के अध्यक्ष सुदेश मेश्राम जी की उपस्थिति में हुई है। बैठक में समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 06 फरवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन को धूमधाम से मनाया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन किया गया हैं। जिसके लिए बैठक में प्रस्ताव पारित भी किया गया है। साथ ही साथ बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा भी किया गया। प्रज्ञागिरी ट्रस्ट समिति के सलाहकार सदस्य सामाजिक ने बताया कि 30 वा प्रज्ञागिरि ट्रस्ट समिति, डोंगरगढ़ द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 06 फरवरी 2023, सोमवार प्रज्ञागिरि परिसर डोंगरगढ़ में धम्म सेना नायक आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई बोधगया महाविहार मुक्ति आन्दोलन के प्रेरक पूर्व सदस्य, अल्प संख्यक आयोग (भारत सरकार) संरक्षक, प्रज्ञागिरि ट्रस्ट समिति, डोंगरगढ़ वंदना, परित्राण पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रज्ञागिरि परिसर प्रातः 11 बजे प्रारंभ धम्मसभा - दोप. 1 बजे आयोजित होगा। जिसमें बौद्ध भिक्षु भीमा बोधी (जापान), भन्ते शिलानन्द भदन्त धम्मबोधी, भदन्त नागसेन भदन्त डॉ. संघ घोष, भदन्त आनंद भदन्त धम्मप्रकाश, भदन्त कुमार कश्यप, भदन्त नागानंद, भदन्त महानामा, भदन्त प्रज्ञाशील, भदन्त प्रज्ञा बोधी, नागरल, भदन्त आनंद बोधी पहुंचेंगे। प्रज्ञागिरि विकास हेतु प्रसाद योजना के तहत स्वीकृत कार्य :- 1. विपश्यना केन्द्र 2. कैफेटरिया 3. सोलर ऊर्जा एवं अन्य कार्य हैं। उन्होंने सामाजिक बंधुओं को सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
बैठक में आयोजन का सफल संचालक प्रज्ञागिरी ट्रस्ट समिति के सचिव शैलेंद्र डोंगरे ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मुकेश मेश्राम, धीरज मेश्राम, प्रेमलाल मेश्राम, सुनील नागदेवे, सुरेश टेम्भुरकर, प्रदीप टेम्भुरकर, संजय रामटेके, नरेश रामटेके, किशोर चौरे, करुणा डोंगरे, अंमन जनबंधु, मनीष अजय अंबादे, बादल वाल्दे, शुभम खोबरागडे, उज्जवला श्यामकर, रजनी रामटेके, कल्पना डोंगरे, मंजू कोचे, करुणा गजभिए, शैलबाई रावते, रविंद्र रामटेके, ममता शिन्दे, विकास खान्डेकर, सचिन टेकाम, सुरेश सहारे, काजल डोंगरे, सुधीर शिन्दे, अनिल मेश्राम, प्रणय रामटेक, रमन डोंगरे, धन्ना गणवीर सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.