×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

घुमका तहसील दूर राजनांदगांव तहसील से लगे गांवों को रखें यथावत - राजेश श्यामकर Featured

 
कहा - 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ग्रामीण घुमका तहसील में नहीं होना चाह रहे हैं शामिल
 
राजनांदगांव. जिला पंचायत सदस्य एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने कहा कि राजनांदगांव तहसील नजदीक होने के बावजूद विभिन्न ग्रामों को घुमका तहसील में जोड़ दिया गया है। जिससे हर छोटे कार्यों के लिए किसान, मजदूरों को 10 से 12 किमी की जगह 20 किमी की सफर तय करके जाना होगा। नया तहसील घुमका में जाने पर क्षेत्र के ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। घुमका तहसील में नहीं जाने राजनांदगांव के आसपास के ग्राम जैसे कि तिलई, जोरातराई, कांकेतरा, सिंगपुर, मोहबा, बुंदेली, डोम्हाटोला, पदुमतरा, बासुला, खैरझिटी, बोरईडीह, भाठागांव, परेवाडीह, शिकारीटोला, जराही और तुमड़ीलेवा सहित सभी गांव के किसान विरोध कर आपत्ति दर्ज कर रहे है। राजनांदगाव तहसील में यथावत नहीं रखने पर क्षेत्र के सभी ग्रामीण मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी मांग को लेकर इस क्षेत्र के किसानो ने राजस्व निरीक्षक मंडल को राजनांदगांव में यथावत रखने जिलाधीश राजनांदगांव को आवेदन दिया है। ग्राम पंचायत कांकेतरा और ग्राम पंचायत सिंगपुर एवं आश्रित ग्राम मोहबा हल्का क्रमांक 26, रेंगाकठेरा और खपरीकला आश्रित ग्राम डारागांव, मकरनपुर से सात ग्राम पंचायत राजनांदगांव तहसील से 10 से 12 किलोमीटर के दूरी पर है किंतु वर्तमान में घुमका को नए तहसील बनाए जाने की घोषणा के बाद इसमें उपरोक्त सातों गांव का नाम शामिल किया गया है। जबकि घुमका इन गांव से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा आवागमन की सुविधा भी नहीं है। दर्जनों गांव के किसानों की मांग है पूर्ववत राजनांदगांव तहसील में ही रखा जाए। इसी प्रकार क्षेत्र के अन्य ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण जिलाधीश को आवेदन देने की तैयारी में है।
श्री श्यामकर ने आगे कहा कि राजनांदगांव तहसील से विभाजित होकर नए घुमका तहसील का सूचना प्रकाशित हो गई है। जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक गांव के किसान प्रभावित हो रहे हैं जिससे इन गांवों के किसानों को राजनांदगांव तहसील के अलावा अब घुमका तहसील में शामिल होना पड़ेगा। लेकिन दूरी अधिक होने से इन किसानों को आने वाले समय में बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन राजनांदगांव तहसील लगे हुए गांव को यथावत रखें।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 16 January 2023 12:53

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.