कहा - युवाओं को नौकरी एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम से ठगा है
राजनांदगांव. जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मान श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करती है।वही देश मे पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार देने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है। दूसरी ओर राज्य की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। राज्य की भूपेश बघेल की सरकार ने पिछड़े वर्ग के नागरिकों को 27% आरक्षण का झुनझुना दिखाया है । एक तरफ 27% आरक्षण लागू करने की बात कहीं तथा पिछले दरवाजे से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में 27% आरक्षण के विरोध में याचिका लगवाया इस सरकार ने 27% आरक्षण का विरोध करने वालों को राज्य के बड़े-बड़े पदों से नवाज ने का किया है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जिसे अभी तक पूरा नहीं कर युवाओं के साथ छल करने के कार्य किया। पिछले 3 वर्षों से नौकरी में भर्ती की प्रक्रिया बंद कर भूपेश सरकार युवाओं के साथ अत्याचार और शोषण कर रहे हैं। इसी तरह पूर्ण शराबबंदी महिला समूह का कर्जा माफी संपत्ति कर में 50% की छूट बिजली बिल हाफ जैसे अनेक लोक लुभावना वादे किए गए थे जो आज तक पूरा नहीं कर पाए जिससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है। कानून व्यवस्था की बात अगर हम कहते हैं तो छत्तीसगढ़ को भूपेश बघेल की सरकार अपराध का गढ़ बनाते जा रही है। छत्तीसगढ़ी में गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई है। भ्रष्टाचार की बात करें तो छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार सर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी हुई है ।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि धन खरीदी के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चावल में डाका डाल करोड़ों रुपए की अफरा तफरी की जा रही है। विकास की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पूर्णतः अवरुद्ध है। सरकार ने केंद्र से मिलने वाली राशि का दुरुपयोग करके नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना में लगा दिया है जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है। यह सरकार सभी मोर्चों पर विफल है सरकार छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर पा रही है ना ही यह सरकार विकास कर पा रही है साथ ही केंद्रीय योजनाओं का सही ढंग से किया न्वयन कर पा रही है,ना ही भ्रष्टाचार को रोक पा रही है इस सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तक पर है।