खैरागढ़. विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा ने मान. मुख्यमंत्री के महती योजना नरवा-घुरवा-गरवा के तहत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पिछड़ावर्ग विकास प्राधिकरण से क्षेत्रिय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए 3 करोड़ 77 लाख से स्वीकृति दिलायी गई है।जिसमें गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम खादी 2 लाख,गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम खादी 3 लाख,गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम खैरबना 3 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम ठंडार 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 450 मीटर ग्राम ठंडार 3.40 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम ठाकुरटोला 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम ठाकुरटोला 3 लाख, गौठान में तार फेसिंग 340 मीटर ग्राम बरबसपुर 3 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम बाबूनवागांव(पं.बाईकटोरी) 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 200 मीटर ग्राम बाबूनवागांव 1.5 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम बुढ़ासागर 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 200 मीटर ग्राम बुढ़ासागर 1.5 लाख, गौठान में तार फेसिंग 450 मीटर ग्राम बुढ़ानभाठ 3 लाख,बोरखनन पंप सहित ग्राम कृतबांस 1.5 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम कांशीटोला 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 400 मीटर ग्राम कांशीटोला 2 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम कोपरो 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 200 मीटर ग्राम कोपरो 1.5 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम कोटरा 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 340 मीटर ग्राम कोटरा 2 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम बेंगरी(मोहगांव) 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 340 मीटर ग्राम चिलगुड़ा 2 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम भावे 2 लाख,गौठान में तार फेसिंग 450 मीटर ग्राम भावे 2 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम भोरमपुर 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 340 मीटर ग्राम भोरमपुर 2 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम भाजीडोंगरी 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम भाजीडोंगरी 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 440 मीटर ग्राम पथर्रा 3 लाख, गौठान में तार फेसिंग 340 मीटर ग्राम पद्मावतीपुर 3 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम पेण्डरवानी 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 340 मीटर ग्राम पेण्डरवानी 3 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम पैलीमेटा 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 400 मीटर ग्राम पैलीमेटा 2 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम सण्डी 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम सण्डी 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 440 मीटर ग्राम संबलपुर 3 लाख, गौठान में तार फेसिंग 450 मीटर ग्राम समुंदपानी 3 लाख, गौठान में तार फेसिंग 200 मीटर ग्राम समनापुर 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम सहसपुर 2 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम सरईपतेरा 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 450 मीटर ग्राम कुम्ही(सरोधी) 3 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम सरोधी 2 लाख, प्रशिक्षण भवन साल्हेवारा 15 लाख, गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम साल्हेवारा 3.40 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम सूराडबरी 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 360 मीटर ग्राम सूराडबरी 1.5 लाख, गौठान में तार फेसिंग 450 मीटर ग्राम तेन्दुभाठा(उडान) 3 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम उर्तुली 2 लाख, गौठान में तार फेसिंग 450 मीटर ग्राम उर्तुली 3 लाख, गौठान में एस.एच.जी. शेड ग्राम गौठान में बोरखनन 1.5 लाख, ग्राम पवनतरा गौठान में बोरखनन मशीन पाइप विस्तार 2 लाख व चारागाह में बोरखनन 1.5 लाख, ग्राम रगरा गौठान में तार फेंसिंग 3 लाख वा गौठान में बोरखनन मशीन सहित व पाईप लाइन विस्तार 2 लाख, ग्राम सहसपुर चारागाह में तार फिंसिंग 3 लाख व गौठान में वर्कशेड 2 लाख व मशरूम शेड 1 लाख, ग्राम सर्रागोंदी गौठान में तार फेंसिंग 3 लाख व गौठान में बोरखनन मशीन सहित पाइपलाईन 2 लाख, ग्राम सोनभट्ठा गौठान में बोरखनन मशीन सहित व पाईपलाइन 2 लाख व चारागाह में बोरखनन मशीन सहित 1.5 लाख, ग्राम डोकराभाठा में चारागाह में तार फिंसिंग 3 लाख व चारागाह में बोरखनन मशीन सहित 1.5 लाख, ग्राम देवारीभाठ बोरखनन मशीन सहित व पाईपलाइन 2 लाख व चारागाह में तार फिंसिंग 2 लाख व गौठान में वर्कशेड 2 लाख व कुक्कट आश्रय 2 लाख, ग्राम चंदैनी उपस्वास्थ्य केन्द्र में प्रशव कक्ष 6 लाख, ग्राम मदनपुर में गौठान में बोरखनन मशीन सहित व पाईपलाइन 2 लाख व वर्कशेड 2 लाख व कुक्कट पालन केन्द्र 2 लाख, ग्राम जालबांधा संकुल संगठन सह प्रशिक्षण भवन 4.84 लाख, ग्राम अकरजन बोरखनन माध्यमिक शाला 1 लाख, ग्राम अमलीडीह कला गौठान में बोरखनन मशीन सहित व पाईपलाइन 2 लाख, ग्राम अछोली गौठान में तार फेसिंग 3 लाख व गौठान में बोरखनन मशीन सहित व पाईपलाइन 2 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा में ग्राम भरदाकला 6 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण लोधी पारा में ग्राम अमलीडीहकला 6 लाख, मंच निर्माण ग्राम लमरा 2 लाख, मंच निर्माण ग्राम दरबानटोला 2 लाख सामुदायिक भवन सतनाम पारा में ग्राम नर्मदा 6 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण लोधी पारा में ग्राम बैहाटोला 5 लाख, सामुदायिक भवन कबीर आश्रम के पास झीकादाह 5 लाख, सामुदायिक भवन मदराकुही 5 लाख,मंच निर्माण साहू पारा में 2 लाख ,जीम सामग्री क्रय हेतु ग्राम बल्देवपुर 3 लाख, जीम सामग्री क्रय हेतु ग्राम बढ़ईटोला 3 लाख, जीम सामग्री क्रय हेतु ग्राम टोलागांव 5 लाख की स्वीकृति की है।