गंडई. नगर में आज भाजपा के नेताओं का जमावड़ा रहा । कवर्धा में भगवाध्वज को उताकर फेकने से उपजे हिंसा के बाद कवर्धा में कई दिनो तक कर्फ्यू था । कवर्धा पुलिस ने रैली के बाद सैकड़ो लोगो की गिरफ्तारी की थी जिनमें 59 लोंगो की शनिवार को रिहाई हुई । दुर्ग जेल से धमधा, परपोड़ी, गंडई होते हुए उनकी घर वापसी हुई । किसान नेता खम्हन ताम्रकार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धोधा में सभी हिन्दू वीरों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया । राकेश जायसवाल ने सभी का गमछा पहनाकर स्वागत किया । हिन्दू वीरों को धोधा में नाश्ता कराया गया । पूरा धोधा जय श्री राम के घोष से गूंज उठा । स्वागत में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
नगर में भी हुआ भव्य स्वागत
पुरातत्विक नगर गंडई के मुख्य चौक में सभी रिहा हुए हिन्दू वीरों का सांसद संतोष पाण्डेय एवम विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र शेखर वर्मा में नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद व भाजपा नेताओ ने जोरदार स्वागत किया गया । सभी 59 हिन्दू वीरों का बस से उतरते ही फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया । नगर के मुख्य चौक में सैकड़ो लोग हिन्दू वीरों का स्वागत करने देर तक इंतजार किये । नगर के नेताओ ने स्वागत में जोरदार आतिशबाजी किया । सभी को बाजेगाजे के साथ मुख्य चौक में स्वागत के बाद बाजे गाजे के रिहा हिंदुओं को माँ गंगई मंदिर का दर्शन कराया गया ।

ये रहे मौजूद
स्वागत में सांसद संतोष पाण्डेय, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा, पूर्ब नगर पंचायत अध्यक्ष अश्वनी ताम्रकार, टेकन देवांगन,संजय पाण्डेय, गंडई मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ट नेता राकेश ताम्रकर, राजेश मेहता,पुष्पेंद्र देवांगन,खम्हन ताम्रकर, राधेश्याम चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, अनिल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, राजू जयस्वाल, दुजे वर्मा, टुंमन साहू, राकेश ठाकुर, जनक देवांगन, मुकेश धनकर, प्रकाश जंघेल, रमेश जंघेल, यतीश कुंजाम, अनुज साहू, रामा साहू, प्रिया तिवारी, भूपेन्द्र पटेल, बोधराज देवांगन, राजे लाल पटेल, दिवाकर सोनी, केसव साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू आदि मौजूद रहे ।
