×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पशुधन उत्सव मेला का हुआ आयोजन Featured

 

गंडई. पशुधन विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पशुधन पशुधन प्रदर्शन एवं मेला उत्सव का सफल आयोजन संडी, गंडई विकासखंड छुईखदान में क्षेत्र में किया गया. कार्यक्रम में विप्लव साहू सहकारिता सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव भी शामिल हुए. विप्लव ने अपने उदबोधन में अपने समिति के तहत आने वाले विभागों की जानकारी दी. राशन संबंधी प्रक्रिया, मत्स्य पालन, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यवसायी, हाथ करघा आदि विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों से अपील किया।

 

ये रहे मौजूद

 

कार्यक्रम में अतिथिगण श्रीमती पद्मश्री फूलबासन यादव, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, स्थानीय जिला पंचायत प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, जनपद सहकारिता छुईखदान सभापति रमेश पटेल, सदस्य हरि पटेल, सरपंच अन्नपूर्णा मुन्ना वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू, मधुलिका रामटेके, एड शेखू वर्मा, एस एल बंछोर, शिव देवांगन आदि जनप्रतिनिधि रहे. 

 

 

आत्मनिर्भरता ही आर्थिक मजबूती का आधार - विप्लव

 

विप्लव ने आगे कहा कि स्वसहायता समूह, पशुधन विकास विभाग के मामले हो या मशरूम उत्पादन हो संदी गांव जिले में अग्रणी स्थान रखता है. उन्होंने बताया है कि आत्मनिर्भर होकर ही समाज को आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत किया जा सकता है. 

 

इनकी रही भागीदारी

 

इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सहायक संचालक डॉ राजीव देवरस ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया, संयोजन डॉ रामपाल टंडन, डॉ संदीप इंदुरकर और डॉ सुधीर जैन ने किया. मेला में गाय-बैल, बकरा-बकरी, बत्तख, मुर्गा पालन, गिनी फाउल, कड़कनाथ मुर्गा, बटेर पालन आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन रखा गया था.

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 03 January 2022 12:58

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.