गंडई. ग्राम कृतबाँस व ग्राम सर्राकापा में शनिवार को सांसद संतोष पाण्डेय का आगमन हुआ । ग्राम में जिला पंचायत सदस्य के अनुशंसा से बनने वाले सीसी रोड व नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया । उनके साथ पूर्व विधायक कोमल जंघेल, मंडल अध्यक्ष गंडई संजय अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष छुईखदान प्रेम नारायण चंद्रकार, मंडल अध्यक्ष खैरागढ़ ग्रामीण नूनकरण साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश ताम्रकार, भाजपा जिला मंत्री अनिल अग्र्रवाल,जिला महामंत्री किसान मोर्चा खम्हन ताम्रकार उपस्थित रहे ।
देश में 609 पदक एक ही परिवार के नाम
सांसद संतोष पाण्डेय सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा मुझे आपके बीच आने का सौभाग्य मिला है । ग्राम में मनरेगा व जिला पंचायत सदस्य की अनुशंसा से विकास कार्य का भूमिपूजन हुआ है। शनिवार को कमरछठ का त्यौहार है जो माताओं द्वारा विशेष रूप तमनाया है । भारत मे खानपान, तीज तिहार सभी विज्ञान सम्मत है। कमरछठ की सभी ग्रामवासी को बधाई देता हूँ । प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7 बजे बैठक लेते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समय पर कार्यक्रम में पहुंच जाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्राम स्तर तक पूरी राशि जनता को मिलती है। विश्व मे कोरोना को चीन ने फैलाया है जबकि भारत ने दवाई भेजने का काम किया। कोरोना काल मे केंद्र ने चावंल, दाल केंद्र दे रही है। मोदी ने शौचालय बनवाकर माताओं व बहनों की चिंता किये ।
देश में 609 पदक, संस्था केवल एक परिवार विशेष के नाम से है । पीएम ने खेल के सबसे बड़े पुरुस्कार को प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम से रखा । केंद्र ने देशव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया ।यह सभी कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के टीके को लेकर भ्रामक प्रचार किया । कांग्रेस के घोषणा पत्र में भरोसा करके सत्ता सौंपी थी इसमें कांग्रेस फेल है । सांसद संतोष पांडेय ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आने वाले दिनों में पूरे देश से कंग्रेस साफ होने वाली । देश 3 राज्यों में कांग्रेस है तीनो जगह भी कांग्रेस सुरताल में नही है ।
इन्होंने भी किया संबोधित
भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा 3 साल में विकास कार्य का कोई भी कार्य नही हुआ । पूर्व विधायक ने कोमल जंघेल ने कहा मैं सांसद को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए समय दिया। छत्तीसगढ़ की सरकार में विकास का कोई कार्य होता नही दिख रहा है । किसान मोर्चा महामंत्री खम्हन ताम्रकार भूपेश सरकार में पूरे खैरागढ विधानसभा में कही विकास कार्य के लिए भूमिपूजन नही किया ।
ग्राम कृतबास में 3 लाख के नाली निर्माण व 2.50 लाख सीसी रोड एबम सररकापा में 2.5 लाख का भूमिपूजन है। गंडई में 2 माह में यूरिया नही है । खाद को लेकर यही हाल विधायक के ग्राम उदयपुर का है । गांवो में बिजली की समस्या विकराल है । किसान को धान के टोकन के लाईन लगाना पड़ता है । किसान को बारदान की दिक्कत है । किसान को अपनी लड़ाई के लिए सड़क में उतरना पड़ेगा । कर्रानाला से सिचाई वाले गांव में जल्द पानी देना होगा कार्यक्रम में मंच संचालन दुजे वर्मा व आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र पटेल ने किया ।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बड़ी संख्या ग्रामवासी व समस्त भाजपा कार्यकर्ता विक्की अग्रवाल, जीवन दस रात्रे, राजेश मेहता, तुममन साहू, प्रकाश जंघेल, खेलन जंघेल, पिनेश देवनागन, सुरेंद्र जंघेल, रकस जंघेल, राकेश जैसवाल, रामकुमार साहू, स्वरूप वर्मा, लीला साहू, राकेश ठाकुर, शिचरण पटेल, मुकेश धनकर, बोधराज देवांगन, मनोज साहू, हमेश यदु, अन्य कार्यकर्ता शामिल हुये ।