चार व्यक्ति मोतियाबिंद के मिले
बकरकट्टा / केसीजी. सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस 2023 दिनाँक 13.01.23 से 17.01.23 तक अभियान लगातार चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा आईपीएस के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन थाना स्टाफ द्वारा साइकिल रैली निकालकर ग्रामों का भ्रमण किया गया। थाना प्रभारी बकरकट्टा शक्ति सिंह एवम् स्टाफ द्वारा साइकिल रैली के दौरान लोगों को यातायात नियमों का जानकारी देते हुए नियमो का पालन करने भी हिदायत दिये गये। सड़क सुरक्षा सप्ताह शिविर दौरान डॉक्टर द्वारा नेत्र परीक्षण पश्चात 20 लोगो को मौके पर ही नेत्र दोष दूर करने चश्मा वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंडई श्री प्रशांत खांडे के निर्देशन मे एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस के अवसर पर थाना बकरकट्टा पुलिस द्वारा सायकल रैली निकाल कर पुरे ग्राम का भ्रमण कर किया गया। साइकिल रैली भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी एवं स्टाप के द्वारा लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करनें का दिशा निर्देश दिया गया एव सभी मो0सा0 चालाने वालों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का समझाईश देकर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया। तथा वाहन में नंबर नियमानुसार लिखने ,वाहन में प्रेशर हार्न का उपयोग न करे, बिना लाइसेंस, बिना बीमा वाहन नही चलाने के संबंध में तथा नाबालिकों को वाहन चालन हेतु नहीं देने गुजारिश किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह एवम् ग्राम बकरकट्टा के गण मान्य नागरिक , पीएचसी साल्हे वारा के नेत्र सहायक अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार निषाद एवम् मेडीकल स्टाफ उपस्थित रहे।
