खैरागढ़. राजीव युवा मितान व ग्राम पंचायत कोहकाबोड़ के तत्वाधान में ग्राम कोहकाबोड़ में परम्परागत खेलों का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गाँवो में परम्परागत खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु विगत दिनों राजीव युवा मितान का गठन किया गया था।क्लब का उद्देश्य परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना तथा "खेलबो,जितबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" मिशन को सफल बनाना है।सरकार की मंशा खेलों को प्रोत्साहन देते हुए स्वस्थ रहते हुए विकास के नए आयाम तय करना है।इसके अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के महिला पुरुषों ने भाग लिया।यह आयोजन रात्रिकालीन था जिसमे कोहकाबोड़ का खेल मैदान दूधिया रोशनी से नहाया हुआ था।ग्रामीणों ने पहली बार गाँवो में ऐसा माहौल पाकर खेलों का खूब लुत्फ उठाया व शासन के इस योजना की प्रशंसा की।खेलों में कबड्डी,खो-खो,रस्साकसी,दौड़ आदि खेलों का आयोजन हुआ।

सरपँच क्षिप्रा रहीं अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती शिप्रा सिंह उपस्थित थी। इनके अलावा युवा मितान क्लब के अध्यक्ष केदार वर्मा, वरिष्ठ नागरिक हर्ष बहादुर सिंह,होरी यदु,तुला राम साहू,दीनदयाल साहू,दुलारू वर्मा,लोकेश वर्मा,इंद्र कुमार साहू,पीलू राम साहू,प्रमोद वर्मा, बाबूलाल वर्मा,खेमलाल साहू,क्रीड़ा अधिकारी श्री कन्हैया पटेल,मोरेश्वर वर्मा,विशाल ठाकुर,के सी केहरी, गोपाल सिंह राजपूत, सहित स्थानीय शिक्षक शिक्षिकाएं व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।विजेताओं को कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कृत किया गया,ये विजेता आगे संकुल व ब्लॉक स्तर पर खेलेंगे।
