बलरामपुर। जिले से रामानुजगंज से कांगे्रस के चर्चित विधायक बृहस्पत सिंह के निवास में अचानक फायरिंग की घटना से हडक़ंप मच गया। घटना 6 जुलाई की रात की है। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई। जानकारी मिली है कि घटना के वक्त विधायक घर पर मौजूद नहीं थे जबकि उनकी पत्नी और बेटी वहां मौजूद थीं।
Also read: बिना दूसरी पारी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर पाना मुश्किल है कांग्रेस (Congress) के लिए
बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम ने बातचीत में रागनीति को बताया कि विधायक निवास में फायरिंग करने वाला पुलिस का ही जवान था। 10वीं बटालियन के इस जवान की ड्यूटी विधायक के घर सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। घटना के वक्त वह शराब के नशे में था और इसी हालत में लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करते हुए हवाई फायरिंग की थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की जांच एसपी के निर्देशन में पुरी कर ली गई है। वहां तैनात सभी जवानों की ड्यूटी बदल दी गई है। जांच के बाद घटना और हवाई फायरिंग करने वाले जवान के संबंध में पूरी जानकारी 10वीं बटालियन को दे दी गई है। बटालियन की ओर से आरोपी जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए विधायक बृहस्पत सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।