बिलासपुर। कोविद 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट और महाधिवक्ता कार्यालय का कामकाज 10 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही रजिस्ट्री के सभी विभाग भी बंद रहेंगे। यह निर्णय महाधिवक्ता कार्यालय के एक कर्मचारी को कोविद 19 यानि कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद लिया गया है। यह कदम कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए उठाया गया है। इस आशय का आदेश रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमारी तिवारी ने जारी किया है। इन पांच दिनों में कुछ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होनी थी जिनमें निजी स्कूलों की फीस का मामला भी था। अब सभी पक्षकारों को अगली तिथि का इंतजार करना पड़ेगा।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।