सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक साथ 9 कोरोना मरीज पाए गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है साथ ही साथ पाए गए इन 9 मरीजों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है जो इस दौरान ड्यूटी पर था। बताया जा रहा है कि पाए गए 9 मरीज हाल ही में सूरजपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए 58 वर्षीय बुजुर्ग के संपर्क में आए थे।
यह भी पढ़ें : सूरजपुर में मिले पहले कोरोना मरीज के बारे में पढ़ें
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लगातार सफलता की ओर अग्रसर था, ऐसे में एक साथ 9 नए मामलों का सामने आना बेहद चिंताजनक। बताते चलें कि हाल ही में सूरजपुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था जो मूलतः झारखंड का बताया जा रहा है, इसी मरीज के संपर्क में आने से इन 9 लोगों को भी कोरोना संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है।
यह भी पढ़ें : CORONA : भारत में अगले महीने से बनेगी कोरोना वैक्सीन, एक वैक्सीन का दाम 1000 रूपये
इस बात की जानकारी आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने दी है, जो प्रदेश के आईजी के पद पर तैनात है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 पर पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें : 55 लीटर देशी शराब की तस्करी करते हुए सब इंस्पेक्टर गिरफ़्तार
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।