×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

तीन करोड़ 80 लाख से मजदूरों की मिटेगी भूख, मिलेगा इलाज, ठहरने की व्यवस्था भी Featured

रायपुर. कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के लिए लॉकडाउन के बाद उत्पन्न परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल के संकटग्रस्त और जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों को तत्कालिक सहायता के लिए तीन करोड़ 80 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इससे उनके खाने-पीने और अस्थायी निवास की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के श्रम विभाग ने यह राशि जारी की है। मण्डल द्वारा जारी राशि में रायपुर, बलौदा-बजार, बिलासपुर, महासमुन्द, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और राजनांदगांव के सहायक श्रमायुक्त को 20-20 लाख रुपए जारी किया गया है। इसी तरह गरियाबंद, धमतरी, मुंगेली, कोण्डागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा के श्रम पदाधिकारी को 10-10 लाख रूपए की राशि जारी की गई है।

 

यहां पढ़ें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- बाहर से आए श्रमिक व कामगार हमारे मेहमान, किसी को भूखा नहीं सोने देंगे

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 31 March 2020 15:23

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.