खैरागढ़. प्रदेशभर में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर पांडादाह में रामकथा व हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्यों की मौजूदगी में बैठक हुई। जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा बीते तेरह सालो से राम कथा समागम का आयोजन किया जाता रहा है जिसे आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी रामकथा समागम का आयोजन किया जाना है साथ ही जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजे हनुमान की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है। समिति पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों की मौजूदगी में आयोजन की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम संचालन को लेकर विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में समिति अध्यक्ष पं मिहिर झा, संरक्षक ओमप्रकाश झा, रामेश्वर रामटेके, सचिव राजू यादव, जनपद सदस्य सरस्वती यदु, संतोष कर्ष, रिंकू महोबिया, सुयश खरे, बंशी वर्मा, रुपेन्द्र यदु, रघुनाथ वर्मा, प्रमिला कर्ष, आरती महोबिया, प्रमिला रजक, लक्ष्मी रजक, गनेशी देवांगन, हेमपुष्पा यदु, राजेन्द्र रजक, नितेश देवांगन, प्रभा रजक, संतोष वैष्णव, सोमनिशा खरे, रेखा यादव, कमला वैष्णव, ममता सोनी, अंजली वैष्णव, सुनीती सिन्हा, रजमत सहित अन्य उपस्थित थे।
10 से रामकथा
समिति अध्यक्ष पं मिहिर झा ने बताया कि रामकथा का आयोजन 10, 11 व 12 अप्रैल को भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में किया जाएगा। जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण महाराज के कथा अनुरागी महाराज सत्यनारायण अयोध्या से पांडादाह पहुंचेंगे। अध्यक्ष सहित समिति सदस्यों ने रामकथा व हनुमान प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।