00 सुबह 9 बजे खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज़ अता की
00 त्यौहार को लेकर नौनिहालों से लेकर बड़े बुजुर्गों में खासा उत्साह नज़र आया
00 व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा
खैरागढ़. हमेशा की तरह परम्परानुसार खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने जश्रे ईद-ऊल-फितर का मुबारक त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थानीय दाऊचौरा स्थित ईदगाह की पाक सरजमीं पर सोमवार 31 मार्च को सुबह 9 बजे मुस्लिम भाईयों को जामा मस्जिद के पेश ईमाम हाफ़िज़ फखरुद्दीन मिस्बाही ने परंम्परानुसार ईद की पाक नमाज अता करवाई। गौरतलब हैं कि रविवार की रात चांद की तस्दीक के बाद सोमवार 31 मार्च को ईद का मुबारक त्यौहार जोशोजश्न के साथ मनाया गया। ईदगाह में पेश इमाम साहब ने तकरीर की उसके बाद नमाजे ईदुलफितर मुस्लिम रवायत के मुताबिक अता की गई जिसके बाद ईद-ऊल-फितर का विशेष खुदबा पढ़ा गया व आखिर में सलातो-सलाम पढ़कर वतन के अमन, चैन व खुशहाली के साथ सभी की सलामती की दुआ मांगी गई। दुआ के बाद मुसलमान भाईयों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक दी और कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहुमो के ईसाले सवाब के लिये फातिहा पढ़ी वही इसके बाद नगर में दिनभर मुसलमान भाई एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देते रहे और सेवई-खीर तस्कीम का सिलसिला चलता रहा।
ईस्लाम धर्म की मान्यता अनुसार बेहद खास और पवित्र महीना माना गया है रमज़ान
गौरतलब हैं कि ईस्लाम धर्म की मान्यता अनुसार मुसलमानो के लिये बेहद खास एवं पाक महीने रमजान में मुसलमानो पर एक माह तक रोजे रखने, कुरान की तिलावत करने, तरावीह सुनने और कसरत से खुदा की इबादत करना व जक़ात निकालना फर्ज और सुन्नत माना गया हैं और आखिरी रोजे के मुकम्मल होने के बाद चांद का दीदार कर जश्रे ईद मनाई जाती हैं। माना जाता हैं कि खुदा ने मुसलमानो पर खुद (स्वयं) का फितरा निकालना वाजिब फरमाया हैं, इसलिये ईद को ईदुलफितर कहा जाता हैं वही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रमजान के पाक महीने के बाद ही पहली बार कुरान आई थी। इसके अलावा माना जाता है कि 624 ईस्वी में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी तब अपनी सफलता की खुशी में उन्होंने लोगों का मुंह मीठा कराया था और पहली बार पैगंबर मोहम्मद साहब ने ही ईद मनाई थी। ईदगाह में नगर के साथ ही आसपास व दूरदराज के वनांचल क्षेत्र से आये मुसलमान भाईयों ने शिरकत की और त्यौहार को लेकर इस दौरान नौनिहालों से लेकर बड़े बुजुर्गों में खासा उत्साह नज़र आया। नमाज के दौरान ईदगाह परिसर के नज़दीक व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा