- सालभर पहले थियेटर विभाग की छात्रा ने की थी अश्लीलता व छेड़खानी की शिकायत
- राजनांदगांव स्पेशल कोर्ट में आरोपी शिक्षक को पेश कर भेजा गया जेल
- विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने दर्ज किया है मामला
- थियेटर (नाट्य) विभाग के प्राध्यापक व अधिष्ठाता हैं आरोपी डॉ.योगेन्द्र चौबे
खैरागढ़. छात्राओं से लगातार यौन शोषण के मामले में बीते कुछ साल से सुर्खियों में रहने वाले देश के प्रतिष्ठित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में एक बार फिर छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लीलता के मामले में खैरागढ़ पुलिस ने शिक्षक (प्रोफेसर) को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी अनुसार लगभग सालभर पहले थियेटर (नाट्य) विभाग की एक छात्रा ने अपने ही शिक्षक-प्राध्यापक और विभाग के अधिष्ठाता डॉ.योगेन्द्र चौबे पर परीक्षा में बेहतर नंबर देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ किये जाने संबंधी शिकायत थाने सहित महिला आयोग में की थी। बताया जा रहा है कि लगभग सालभर तक चली जांच प्रक्रिया के बाद शनिवार की शाम खैरागढ़ पुलिस ने अधिष्ठाता डॉ.योगेन्द्र चौबे को पूछताछ के लिये थाने बुलाया था। मामले में पूछताछ के लिये उन्हें रातभर थाने में ही रखा गया जिसके बाद दूसरे दिन रविवार को दोपहर बाद खैरागढ़ पुलिस उन्हें राजनांदगांव स्पेशल कोर्ट ले गये जहां से आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अलग - अलग धाराओं के तहत दर्ज किया गया है अपराध
आरोपी अधिष्ठाता के विरूद्ध खैरागढ़ थाने में एट्रोसिटी सहित धारा 354, 354 (क), 354 (ख), 509, 506 व 3, 2 वी (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय सालों से यहां अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य मामलों को लेकर सुर्खियों में रहता है। इस बार भी मामला छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, अश्लीलता तथा छेड़छाड़ का ही है जिसे अंजाम देने वाले विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग के अध्यक्ष तथा लोक संगीत एवं कला संकाय के अधिष्ठाता ही हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की शाम से खैरागढ़ विश्वविद्यालय सहित नगर में तरह-तरह की चर्चा होती रही बहरहाल मामले में आगे और क्या कार्रवाई होती है यह देखना होगा।
विशाखा कमेटी ने दी थी क्लीन चिट
मामला लगभग साल भर पुराना है, जिसे सबसे पहले विश्व विद्यालय की विशाखा समिति के समक्ष लाया गया था। लेकिन जाँच के बाद विशाखा समिति ने चौबे को क्लीन चिट दे दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने केंद्रीय महिला आयोग में शिकायत कर दिया। केंद्रीय महिला आयोग की नोटिस के बाद की प्रक्रिया में पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया। जिसके बाद चौबे पर एफआईआर दर्ज किया गया।
सवालों के घेरे में रहे हैं चौबे
नाट्य विभाग के डॉ.योगेंद्र चौबे का कार्यकाल शुरू से विवादित रहा है। उनकी नियुक्ति भी विवादों के घेरे में रही है। और उनके पीएचडी की डिग्री पर भी सवाल उठते रहे हैं।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
संगीत विश्व विद्यालय में अपनी तरह का यह तीसरा मामला है। जिसमें पहले मामले में डिज़ाइनिग़ विभाग के एक प्रोफेसर के विरुद्ध मामला अभी भी न्यायालय में विचारणीय है। इसके अतिरिक्त ओडीसी विभाग के एक प्रोफेसर के अश्लील वीडियो का मामला दबा दिया गया।