×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

विरोध में प्रयोग: हारमोनियम-ढोलक पर सीमांत ने गुनगुनाई महंगाई, फिर कांग्रेसियों ने पुतले को आग लगाई Featured

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेसियों ने जलाया केंद्र सरकार का पुतला।

खैरागढ़ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरे। उन्होंने केंद्र सरकार के विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। शुक्रवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री का पुतला लेकर अंबेडकर चौक पहुंचे कांग्रेसियों ने पहले महफिल सजाई।

यह भी पढ़ें: कटघरे में पुलिस: खैरागढ़ में युवक की मौत के जिम्मेदारों को बेल, जबकि तुमड़ीबोड़ के लापरवाह डॉक्टर को जेल

इसमें राज्य स्तरीय रंग सिंगिंग एवं डांसिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सीमांत कश्यप ने महंगाई पर गीत गाया। हारमोनियम और ढोलक पर सीमांत ने सखी सइयां तो खूब ही कमात है… महंगाई डायन खाए जात है... गाकर कांग्रेसियों को भी गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले सीमांत ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार… गाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

गीत-संगीत के बाद शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ और निवर्तमान सभापति मनराखन देवांगन ने केंद्र सरकार की गलत नीति के विरोध में भाषण दिया। कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस केंद्र की गलत नीति का विरोध करती है।

नेताओं के वक्तव्य बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। कांग्रेसियों ने विरोध में नारे लगाए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष यशोदा वर्मा, नीलांबर वर्मा, अनुराग तुर्रे, जफर उल्लाह खान, समीर कुरैशी, शिवशरण सिंह, मनोहर सेन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कटघरे में पुलिस: खैरागढ़ में युवक की मौत के जिम्मेदारों को बेल, जबकि तुमड़ीबोड़ के लापरवाह डॉक्टर को जेल

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.