खैरागढ़ में गुरुवार को मिले चारों मरीजों में से दो को राजनांदगांव के पेंड्री मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है।
खैरागढ़. कोरोना संक्रमितों के कम होते आंकड़ों के बीच गुरुवार को एक और मौत की खबर आई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शिकारी टोला निवासी 52 वर्षीय संतोष सेन ने दम तोड़ दिया। उन्होंने 20 जनवरी को राजनांदगांव में कोरोना टेस्ट कराया था और परिणाम पॉजिटिव आया।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर का दांव: खुद को बताया हॉस्पिटल बिल्डिंग का मालिक और एमबीबीएस डिग्रीधारी पर मढ़ा सारा दोष
इसके बाद उन्हें वहीं के मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया था। तकरीबन सप्ताहभर तक उनका इलाज चलता रहा। इससे पहले सोमवार को बरेठपारा निवासी अशोक सोनी की मौत हो गई थी। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां कोरोना टेस्ट में वे भी पॉजिटिव पाए गए। मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
चार में से एक 83 वर्षीय बुजुर्ग
इधर गुरुवार (28 जनवरी) को राजफेमली वार्ड में चार कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें तीन पुरुष और एक महिला है। दो पुरुषों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है। इनमें से एक 83 वर्षीय बुजुर्ग हैं। बाकी बचे दो अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर का दांव: खुद को बताया हॉस्पिटल बिल्डिंग का मालिक और एमबीबीएस डिग्रीधारी पर मढ़ा सारा दोष