The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
18 से 26 जुलाई के बीच होने वाली थी JEE और NEET की परीक्षाएं
रागनीति डेस्क. कोरोना के कहर को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब JEE और NEET प्रवेश परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर तारीखों का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि अब ये तीनों ही परीक्षाएं सितंबर में होंगी। इससे पहले JEE मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई और NEET 2020 की 26 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब ये तीनों ही परीक्षाएं 1 से 27 सितंबर के बीच होंगी। Also read: रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन और बस की टक्कर में 19 सिक्ख श्रद्धालुओं की मौत
Keeping in mind the safety of students and to ensure quality education we have decided to postpone #JEE & #NEET examinations. JEE Main examination will be held between 1st-6th Sept, JEE advanced exam will be held on 27th Sept & NEET examination will be held on 13th Sept. pic.twitter.com/klTjtBxvuw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 3, 2020
मंत्रालय ने इन परीक्षाओं की स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की थी, जिसने शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। इससे पहले खुद स्टूडेंट्स व पैरेंट्स ने मंत्रालय से निवेदन किया था।
जानिए कब होगी, कौन सी परीक्षा
एंट्रेस एग्जाम | पहले की तारीख | नई तारीख |
JEE Main | 18 से 23 जुलाई | 1 से 6 सितंबर |
JEE Advance | 23 अगस्त | 27 सितंबर |
NEET | 26 जुलाई | 13 सितंबर |
सोशल मीडिया पर चल रही थी मुहिम
NEET और JEE को लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चला रखी है। CBSE की बची परीक्षा रद्द होने के बाद से ही यह मुहिम चल रही है। विदेश में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए और परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स व पैरेंट्स ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है Also read: Fake Teachers: फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रहे 1427 शिक्षकों से होगी 900 करोड़ की वसूली
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।