रायपुर. राजधानी के होटल में बने पेड क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे रूस (Russia) से लौटे 19 छात्रों सहित 50 लोग Corona पाए गए हैं। एक दिन में इतने संक्रमित रायपुर में पहली बार सामने आए हैं। एम्स के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सहित चार पॉजिटिव मिले हैं। हीरापुर में एक डॉक्टर का परिवार भी Covid-19 से संक्रमित मिला है।
वहीं दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और बलौदाबाजार से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक 2838 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से एक्टिव केस की संख्या 675 हो गई है। जबकि Corona संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2150 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। Also read: जन्म के समय लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल, प्रदेश में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिलाएं
विधायक दलेश्वर हुए स्वस्थ
डोंगरगांव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू को स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को एम्स से छुट्टी दे दी गई है। जब वे घर पहुंचे तो उनकी आरती उतारी गई। उन्हें 22 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। अब विधायक को 14 दिन होम क्वारैंटाइन रहना होगा। इधर विधायक के संपर्क में आने वाले अन्य विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। Also read: जन्म के समय लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल, प्रदेश में 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिलाएं
मरीज तक दवा व कपड़े पहुंचाएगा Robot
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन पहले राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में शोभा टाह फाउण्डेशन बिलासपुर द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित Robot Nurse का शुभारंभ किया था। बघेल ने सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहतर उपयोग के लिए निर्मित इस Robot Nurse को एम्स रायपुर के Covid-19 वार्ड में उपयोग के लिए मौके पर ही सौंप दिया था। उन्होंने शोभा टाह फाउण्डेशन बिलासपुर की सराहना की और इसे Covid-19 और विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए बहुत उपयोगी बताया था।
यह Robot Nurse एक बार में एक निश्चित दूरी लगभग 90 फीट की लंबाई तक सामग्री के आदान-प्रदान सेवाओं जैसे मानवीय क्रियाकलाप में सक्षम है और वार्ड में बिना मानव के मरीज तक आवश्यक दवाएं, कपड़े सहित खान-पान की सामग्रियों को पहुंचाने के साथ-साथ वापस लाने की सुविधा से युक्त है। इसके साथ ही Robot Nurse के माध्यम से अस्पताल में चिकित्सक तथा मरीज के बीच कैमरे तथा मोबाइल द्वारा फोटो, वीडियोग्राफी, वीडियोकॉलिंग तथा चैटिंग आदि भी की जा सकेगी। इसके लिए चिकित्सक को मरीज के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। इस तरह मेन पॉवर के बिना रोबोट नर्स के माध्यम से मरीज तक आवश्यक सुविधाओं की सेवाएं जल्द से जल्द पहुंचायी जा सकेगी। इससे वर्तमान में Covid-19 के संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, नर्स तथा सफाईकर्मी आदि लोगों को भी इलाज आदि के कार्यों में काफी सहूलियत होगी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।