×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पुलिस महानिरीक्षक ने किया केसीजी जिलें का वार्षिक निरीक्षण Featured

 खैरागढ़. राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा शुक्रवार को केसीजी जिलें का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान केसीजी पुलिस द्वारा रक्षित केन्द्र खैरागढ़ पहुंचकर परेड की सलामी लिया। बेहतर टर्न आउट वाले अधिकारी-कर्मचारियों को इनाम दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस के एमटी शाखा एवं थाना-चौकी के शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। केन्द्र में दरबार लगाकर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की समस्या गुजारिश सुना गया, कर्मचारियों के गुजारिश का यथासम्भव शीघ्र निराकरण करने आश्वासन देकर आईजीपी के द्वारा रक्षित केंद्र खैरागढ़ के सभी शाखा, एसडीओपी कार्यालय खैरागढ़, यातायात शाखा, महिला सेल, एवं थाना खैरागढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। कार्यालय एवं थाना-चौकी के शासकीय दस्तावेजो का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने, मालखाना एवं थाना भवन का नियमित साफ सफाई कराने, लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने थाना-चौकी में आने वाले आम जनता से सहज सरल व्यवहार करने उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने निर्देश दिया गया।

 इसे भी पढ़े  फ़र्ज़ी बिल भुगतान के मामले पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा को नोटिस जारी,जिम सामग्री खरीदी के नाम पर लाखों के फ़र्ज़ीवाड़े का आरोप

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला केसीजी अंतर्गत विगत दिनों गुम हुए मोबाइल फोन जिसकी शिकायत मोबाइल धारकों के द्वारा सायबर सेल केसीजी, थाना एवं चैकी में किया था। जिसे केसीजी पुलिस सायबर सेल टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला केसीजी के अंदरूनी गाँव, शहर, थाना क्षेत्र एवं दीगर राज्य म.प्र., उ. प्र. आदि राज्यो से रिकवर किया गया था। जिसे निरीक्षण दौरान पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में आयोजित समर्थ गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम के तहत लगभग 22,00000 रुपये के 103 मोबाइल फोन को मोबाइल धारकों को वितरण वितरण किया गया।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 21 September 2024 16:54

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.