पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक भीषण हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई अन्य घायल हैं। एक यात्री बस के रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। हादसा सिंध प्रांत के सुकूर में स्थित रोहरी रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ है।
हादसे की सूचना पर तुरंत राहत और बचाव दल पहुंचा। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।सुकूर के कमिश्नर अमहद महेसर ने बताया कि लगभग 60 लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे जो सुकूर से पंजाब जा रही थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के तीन टूकड़े हो गए जो ट्रैक पर बिखर गए। एक्सप्रेस ट्रेन होने की वजह से यह बस ट्रेन के साथ 200 फुट तक घसीटती चली गई। इस भीषण हादसे की वजह से कुछ लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब तक मारे गए लोगों में 5 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद 13 शवों को रोहरी अस्पताल में भेजा गया है। हादसे के बाद सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने दुख जताे हुए राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। मरने वालो की संख्या और भी बढ़ सकती है।