खैरागढ़. क्षेत्र के ग्राम खपरी सिरदार के छात्र रोहन कुमार कंवर पिता मनोज कुमार कंवर को चयन एमबीबीएस परीक्षा में चयन होने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई व शुभकामानएं दी। रोहन आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष और कृषक रामजी कंवर के नाती है। रोहन ने प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मुढीपार में अरूण की पढ़ाई की उसने आगे की पढ़ाई करने के लिए एलिजियम पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में आठवी तक पढ़ाई की। कक्षा नवमी से बारहवी तक विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ से शिक्षा ग्रहण किया। वर्ष 2024 मे नीट परीक्षा पास करके शास चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में एम बी बी एस स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश किया है। छात्र से क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत, सरपंच खेमचंद निषाद, कंवरलाल साहू ने मुलाकात की और बधाई व शुभकामानएं दी।