कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस एपएलसी ने अध्यक्ष को जबर्दस्ती कुर्सी से खींचकर उतार दिया। सदन की मर्यादा तार-तार हुई। इसके बाद एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि भाजपा व जेडीएस ने सदन में ऑर्डर नहीं होने के बावजूद अवैध तरीके से चेयरमैन बना दिया। वे बोले- भाजपा ने अवसंवैधानिक काम किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्राकाश राठौड़ का कहना है कि कांग्रेस ने चेयर से नीचे उतरने के लिए कहा। यह अवैध था, इसलिए उन्हें कुर्सी से उतारना पड़ा। कर्नाटक विधान परिषद में घटी इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
देवगौड़ा से मिले कांग्रेस नेता, जेडीएस में हो सकते हैं शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम ने सोमवार को जनता दल (सेकुलर) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की। इसके बाद से अटकलें हैं कि इब्राहिम जल्द ही कांग्रेस छोड़ सकते हैं। पिछले दिनों उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से हुई थी। खबर है कि शिवकुमार ने उनसे पार्टी नहीं छोड़ने का आग्रह भी किया था।
इधर जेडीएस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सात दिसंबर को इब्राहिम के घर जाकर उनसे मिले थे। बताया गया कि उन्होंने उन्हें पार्टी में लौटने का न्योता दिया था। कुमारस्वामी, जेडीएस विधायक आर मंजूनाथ और पार्टी नेता सुरेश बाबू आज की बैठक में उपस्थित थे।