खैरागढ़. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पिपरिया (खैरागढ़) में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे पूर्व विधायक रंजना साहू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर प्रेस वार्ता ली। उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम “Yoga for One Earth, One Health” रखी गई है, जो भारत के ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के दर्शन को प्रतिबिंबित करती है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग आज वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान बना चुका है। उन्होंने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में योग की वैश्विक पहल रखी थी, जिसे 193 देशों का समर्थन मिला और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।
पूर्व विधायक ने जानकारी दी कि इस वर्ष का मुख्य आयोजन आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 26 किमी लंबे योग कॉरिडोर में 3 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे। साथ ही 1 लाख योग केंद्रों पर 5 लाख लोगों की भागीदारी, 25 हजार आदिवासी छात्रों द्वारा 108 सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन जैसे आयोजन भी होंगे, जो विश्व रिकॉर्ड के प्रयास हैं।
उन्होंने योग को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि 2015 में 85 लाख से शुरू हुआ योग दिवस, 2022 तक 22 करोड़ लोगों की भागीदारी तक पहुँच चुका है। रंजना साहू ने मीडिया और समाज से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और इसे एक जनआंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा, “योग न केवल शरीर और मन का मेल है, बल्कि यह प्रकृति और मानवता के बीच संतुलन का भी माध्यम है।”
प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक से तीखे सवाल, जवाब देते हुए दिखीं असहज
इस दौरान जब पत्रकार ने सवाल किया कि "आपकी सरकार योग को जन-जन तक पहुंचाने की बात कर रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों में योग प्रशिक्षकों की न तो नियुक्ति हुई है और न ही कोई पद स्वीकृत है, ऐसे में योग कैसे गांव-गांव पहुंचेगा?" — तो पूर्व विधायक ने सीधे जवाब न देते हुए केवल इतना कहा कि "इस विषय को शासन स्तर पर जरूर उठाया जाएगा।"
इसके बाद के दूसरे सवाल ने माहौल को और गर्मा दिया। सवाल था — "आप योग को मानसिक शुद्धि का माध्यम बता रही हैं, लेकिन खैरागढ़ जिले में अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, ऐसे में सबसे पहले उन्हें मानसिक शुद्धि की जरूरत है। क्या वे योग नहीं करते?" इस पर पूर्व विधायक कुछ पल चुप रहीं, फिर कहा — "कहां हुआ है भ्रष्टाचार, आप बताइए, हम कार्रवाई कराएंगे।