×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

ताहिर हुसैन के साथ मिलकर Ankit Sharma को निर्वस्त्र करके मौत के घात उतारने वाला सलमान गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा में हुई आईबी सिपाही अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सलमान उर्फ हसीन उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हें को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने यह दावा भी किया है कि अंकित की हत्या से पहले उन्हें निर्वस्त्र करके धर्म को पुख्ता किया गया था फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या की गई। पांच मिनट के अंदर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था।

 

अंकित के साथ दंगाईयों ने दो अन्य युवकों को पकड़ा था क्युकी वे भी हिन्दू धर्म से ताल्लुख रखते थे। लेकिन वे दोनों किसी तरह उनके चंगुल छूटकर भागने में कामयाब हो गए।

इधर अंकित शर्मा के अकेले पकड़े जाने से दंगाईयों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर शव को पहले घसीटा और फिर डंडे से उठाकर शव को गंदे नाले में फेंकने की कोशिश की थी। डंडे से नहीं उठने पर कुछ लोगों ने मिलकर शव को लोहे के तार की जाली से ऊपर से शव को नाले में फेंक दिया था।

ताहिर हुसैन भी पहले से हुआ गिरफ्तार 

क्राइम ब्रांच निगम पार्षद ताहिर हुसैन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने हुसैन के खिलाफ इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) के अधिकारी की हत्या का आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया है। आम आदमी पार्टी से भी उसे निलंबित कर दिया गया है। उसे सात दिन के रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। ताहिर के रिमांड की अवधि शुक्रवार तक है। उसके बाद क्राइम ब्रांच ताहिर को दंगे के अन्य मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके खिलाफ अंकित शर्मा की हत्या समेत तीन अन्य केस भी दर्ज है। सभी केसों में क्राइम ब्रांच इसे बारी-बारी से रिमांड लेगी। लिहाजा इसकी मुश्किलें अभी जल्द खत्म होने वाली नहीं है।

ताहिर से पूछताछ के बाद पुलिस उसे शरण देने वाले तीन आरोपित समेत दंगे में शामिल उसके भाई व दो अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर पुलिस उसे जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेज चुकी है। ताहिर के साथ दंगे में गुलफाम नाम के दंगाई की पहचान हुई है। क्राइम ब्रांच व उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

रियासत पुलिस रिमांड पर

इधर, कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगे के दो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आप से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के साथ हिंसा फैलाने के आरोपी रियासत अली और दिलबर नेगी के हत्यारोपित शाहनवाज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने रियासत अली को पुलिस रिमांड पर भेजा था।

ताहिर हुसैन की घर से फेंके पेट्रोल बम

पुलिस ने रियासत और शाहनवाज को पेश करते हुए कोर्ट को बताया कि 24-25 फरवरी को चांद बाग इलाके में रियासत पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर था। उसने छत से पथराव किया था और पेट्रोल बम भी फेंके थे। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि रियासत ने आइबी जवान अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर हुसैन का साथ भी दिया था।

कोर्ट ने पुलिस की दलीलें सुनने के बाद रियासत और शाहनवाज को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले कोर्ट ने सोमवार को शाहनवाज की पुलिस रिमांड दो दिनों के लिए बढ़वाई थी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शाहनवाज ने दंगों के दौरान बृजपुरी रोड पर एक मिठाई की दुकान पर काम करने वाले दिलबर नेगी के हाथ पैर काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.