×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

दिल्ली में हुई हिंसा से राज्य में भी अलर्ट हुआ जारी

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी ने सभी रेंज के आइजी और एसपी की वीडियो क्रांफ्रेंसिंग लेकर बुधवार को अलर्ट रहने के निर्देश दिये थे।

इसके बाद रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने देर रात को सीएसपी और थानेदारों की बैठक ली। उन्होंने अफसरों को अपने इलाको में अतिरिक्त पेट्रोलिंग करने के साथ ही किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए। 

सायबर सेल को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

सायबर सेल को सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद समेत देशद्रोही मैसेज वायरल करने वालों के लिए अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए। इनपर पर आइटी एक्ट समेत विभिन्ना धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। पूरे प्रदेश में एनआरसी और सीएए के विरोध और समर्थन में बने धरनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पूरे राज्य में पुलिस बल अलर्ट 

राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध के नाम पर हिंसको ने 20 लोगों की जान ले ली। वहां सैकड़ों लोग इस हिंसक घटनाओं में घायल हुए हैं। दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अब दूसरे राज्यों में भी इस तरह के हालात की आशंका जताई जा रही है। आइबी की रिपोर्ट के आधार पर पूरे राज्य में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सोशल साइट पर साइबर सेल की नज़र 

अफसरों ने बताया- राज्य पुलिस को अंदेशा है कि यहां भी असामाजिक तत्व हिंसा फैला सकते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों धार्मिक उन्माद समेत देशद्रोही मैसेज वायरल हो रहे हैं, कारणवश ऐसा करने वालों पर सायबर सेल नजर रख रही है। लोगों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी पुलिस की नजर है। वाट्सअप या फेसबुक, ट्विटर सहित किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सांप्रदायिक भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.