कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को सोमवार को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। वे 93 साल के थे।
उनके निधन पर प्रियंका गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुख महसूस हो रहा है।’
उन्होंने लिखा, ‘वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे।’
’92 साल की उम्र में भी उनकी हर मीटिंग में उपस्थिति रही, हर निर्णय पर उन्होंने अपने विचार खुलकर प्रकट किए। आज दुःख भरे दिल से उन्हें अलविदा कहते हुए यह महसूस हो रहा है कि परिवार के एक बड़े बुजुर्ग सदस्य चले गए हैं। हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे।’
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक सस्पेंड, कोरोना के चलते केंद्र सरकार का बड़ा फैसला