The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते लिया गया यह फैसला 22 दिसंबर से लागू होगा, इससे पहले आने वाले सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएंगे।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ब्रिटेन से आने वालीं सभी उड्ानें 31 दिसंबर तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं।
As a measure of abundant precaution, passengers arriving from UK in all transit flights (flights that have taken off or flights which are reaching India before 22nd Dec at 11.59 pm) should be subject to mandatory RT-PCR test on arrival at airports: Ministry of Civil Aviation https://t.co/Uf5yyrQinY
— ANI (@ANI) December 21, 2020
इस नए स्ट्रेन के कारण यूरोप के कई देशों ने खुद को ब्रिटेन से अलग कर लिया है और फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड सहित कई देशों ने फ्लाइट्स रद्द कर दिए हैं। इसी के चलते केंद्र सरकार ने भी यह फैसला लिया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के कहा है कि ब्रिटेन से से भारत आने वालीं सभी उड़ानों को आस्थाई रूप से 11:59 बजे से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया जाएगा। यह आदेश 22 दिसंबर रात 11:59 से लागू होगा।
केंद्र सरकार ने कहा है कि 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से पहले ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। इसमें उन विमानों के यात्रियों को शामिल किया जाएगा, जो उड़ानें भर चुके हैं और जो 22 दिसंबर की रात 11:59 से पहले भारत पहुंचने वाले हैं।