कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते लिया गया यह फैसला 22 दिसंबर से लागू होगा, इससे पहले आने वाले सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएंगे।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ब्रिटेन से आने वालीं सभी उड्ानें 31 दिसंबर तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं।
इस नए स्ट्रेन के कारण यूरोप के कई देशों ने खुद को ब्रिटेन से अलग कर लिया है और फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड सहित कई देशों ने फ्लाइट्स रद्द कर दिए हैं। इसी के चलते केंद्र सरकार ने भी यह फैसला लिया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के कहा है कि ब्रिटेन से से भारत आने वालीं सभी उड़ानों को आस्थाई रूप से 11:59 बजे से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया जाएगा। यह आदेश 22 दिसंबर रात 11:59 से लागू होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन से डर, फ्रांस, जर्मनी और इटली सहित कई देशों ने रद्द की यात्राएं, भारत में आपात बैठक जारी
केंद्र सरकार ने कहा है कि 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से पहले ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। इसमें उन विमानों के यात्रियों को शामिल किया जाएगा, जो उड़ानें भर चुके हैं और जो 22 दिसंबर की रात 11:59 से पहले भारत पहुंचने वाले हैं।